दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला है. बुधवार को सुबह में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
09 फरवरी यानि आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में गरज के साथ छींटे और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं 09 फरवरी की रात में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी का अनुमान है.
अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में रात और सुबह में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
09 और 10 फरवरी को पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड में वर्षा होने की संभावना है. बिहार और ओडिशा के अलग-अलग जिलों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज हो सकता है.
ये भी देखें-सरहदों पर घुटनों तक बर्फ और खराब मौसम में ड्यूटी कर रहे जवान