दिल्ली में तापमान में और आएगी गिरावट, तमिलनाडु में भारी बारिश की उम्मीद

दिल्ली में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान के 6 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. इसके साथ-साथ 16 और 17 दिसंबर को विजिबिलिटी में भी कमी की उम्मीद की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की वैज्ञानिक डॉक्टर सोमा सेन रॉय ने शनिवार को दिल्ली के तापमान को लेकर जानकारी दी. डॉक्टर सोमा सेन रॉय ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि दिल्ली में शुक्रवार से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. उम्मीद है कि अगले चार से पांच दिन में तापमान में थोड़ी और गिरावट आएगी. पूरी दिल्ली के स्टेशन में आज न्यूनतम तापमान लगभग 8 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया था. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान के 6 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. इसके साथ-साथ 16 और 17 दिसंबर को विजिबिलिटी में भी कमी की उम्मीद की जा रही है.

आने वाले दिनों में पूरे देश में मौसम की क्या स्थिति रहेगी. इस पर उन्होंने कहा कि उत्तर भारत, मध्य भारत, पूर्वी भारत में जो इस समय कोल्ड वेव की स्थिति चल रही है वो 16 दिसंबर से धीरे-धीरे कम हो जाएगी. कम होने के साथ-साथ थोड़ा कोहरे की संभावना बढ़ जाएगा, खासकर उत्तर प्रदेश में 17 और 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में कोहरा आने की संभावना अधिक दिख रही है.

असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा राज्य में इस समय कोहरे की स्थिति बनी हुई है. इन राज्यों में अगले दो से तीन दिन तक कोहरा जारी रहेगा. दक्षिण की बात करें तो यहां लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ था जो धीरे-धीरे पश्चिम की तरफ मूव करके केरल तट के पास है. इसके चलते दक्षिण केरल और दक्षिण तमिलनाडु में आज भी भारी बारिश की संभावना है और यहां पर रविवार से मौसम सुहावना हो जाएगा. आगे एक और लो प्रेशर बनने की संभावना दिख रही है.

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने कहा कि लो प्रेशर से पहले अंडमान निकोबार में रविवार और सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना है.17 और 18 दिसंबर को तमिलनाडु में भारी और उसके बाद बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आगे-आगे जैसे सिस्टम पश्चिम की तरफ मूव करेगा, केरल, आंध्र प्रदेश के तट और कर्नाटक में भी बारिश होने की संभावना है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग, मौके पर पहुंचे CM Yogi
Topics mentioned in this article