मौसम बिगड़ने वाला है! IMD ने 20 राज्यों के लिए जारी किया ऑरेंज-येलो अलर्ट, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा वेदर

IMD Weather Update: मौसम विभाग ने सिर्फ कोहरे ही नहीं, बल्कि 'भीषण शीत दिवस' को लेकर भी एक ऐसी भविष्यवाणी की है जिसने 20 राज्यों की नींद उड़ा दी है. क्या आपका शहर भी इस खतरे की लिस्ट में है?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सावधान! कोहरे ने घेरा देश, दिल्ली-यूपी समेत 5 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट; इन शहरों में विजिबिलिटी हुई '0 मीटर'
PTI

Weather Forecast: उत्तर भारत सहित देश के बड़े हिस्से में कुदरत का डबल अटैक शुरू हो गया है. एक तरफ हाड़ कंपाने वाली ठंड और दूसरी तरफ 'अंधा' कर देने वाला कोहरा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. इन राज्यों में बहुत घना कोहरा (Very Dense Fog) जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर सकता है.

एयरपोर्ट्स पर विजिबिलिटी हुई 'शून्य'

24 दिसंबर की सुबह 06:30 बजे उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट्स पूरी तरह सफेद चादर में लिपटे नजर आए. प्रयागराज, आदमपुर, हलवारा, जम्मू और सरसावा एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी गिरकर 00 मीटर दर्ज की गई. इस कारण सैकड़ों फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं और कई को डाइवर्ट करना पड़ा है. साथ ही, रेल यातायात पर भी इसका बुरा असर पड़ा है.

15 राज्यों में 'येलो अलर्ट', कोल्ड डे की चेतावनी

कोहरे का असर केवल उत्तर भारत तक सीमित नहीं है. IMD ने 15 अन्य राज्यों में 'येलो अलर्ट' जारी किया है, जिनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत शामिल हैं. IMD की मानें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार में मंगलवार की रात 'शीत दिवस' रही. बिहार में 26 दिसंबर तक भीषण ठंड (Cold Day conditions) का कहर जारी रहने की संभावना है.

अगले 5 दिनों का पूरा चार्ट: कब तक रहेगा कोहरा?

राज्य/क्षेत्रकब तक रहेगा असरकोहरे की स्थिति
UP, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़29 दिसंबर तकबहुत घना कोहरा (रात/सुबह)
उत्तराखंड, जम्मू, हिमाचल28 दिसंबर तकघना कोहरा
बिहार और ओडिशा28 दिसंबर तककड़ाके की ठंड और धुंध
मध्य प्रदेश और झारखंड25 दिसंबर तकघना कोहरा
राजस्थान और छत्तीसगढ़24 दिसंबर तकहल्की से मध्यम धुंध

ये भी पढ़ें:- 'नफरत के जनक तुम हो, हमने तो फांसी को चूमा है', इमरान मसूद का गडकरी और भाजपा पर तीखा हमला

Featured Video Of The Day
योगी का Operation Torch क्या है, जिससे यूपी में मची खलबली, पुलिस-RAF का ज्वाइंट ऑपरेशन