मुंबई में भयानक अंधड़ के 5 हिला देने वाले वीडियो देखिए

घाटकोपर इलाके में तेज़ धूल भरी आंधी के बीच एक बिलबोर्ड के गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं 50 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए, ये होर्डिंग एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के सामने लगा हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

मुंबई में सोमवार दोपहर बाद अचानक आए आंधी के साथ बेमौसम बारिश ने मुंबईकरों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. इससे जहां हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन एक घंटे के लिए निलंबित रहा. वहीं लोकल ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हुआ. इस दौरान सामान्य यातायात पूरी तरह ठप रहा. घाटकोपर इलाके में तो छेड़ा नगर जंक्शन स्थित एक पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबा होर्डिंग गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं विभिन्न घटनाओं में 60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.

घाटकोपर इलाके में तेज़ धूल भरी आंधी के बीच एक बिलबोर्ड के गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं 50 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए, ये होर्डिंग एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के सामने लगा हुआ था. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से तेज आंधी में ये बोर्ड गिर जाता है और कई लोग इसमें दब जाते हैं.

मुंबई के कई इलाकों में तेज आंधी और धूल के गुबार के बीच लोग यहां वहां भागते दिखे. निर्माणाधीन भवन में लगे कपड़े और कई सामान हवा में उड़ते दिखाई दिए. तेज हवा के साथ बारिश भी शुरू हो गई.

वडाला इलाके में तेज़ तूफ़ान के कारण एक इमारत के सामने खड़ी मेटल की ऊंची स्ट्रक्टर ढह गई.

Advertisement

तेज आंधी के बीच लोअर परेल की ऊंची इमारत से ली गई एक तस्वीर में दिन में ही रात सा नजारा साफ दिख रहा था. हर तरफ अंधेरा छा गया था और तेज हवा के कारण चारों तरफ धूल का गुबार उड़ता दिखा.

मुंबई के एक अन्य इलाके में तेज़ धूल भरी आंधी के बीच एक इमारत के बगल में कई मंजिल ऊंची लोहे की मचान सड़क पर गिर गई.

Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने देर शाम घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना के बाद घटनास्थल का दौरा किया. नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की एक टीम घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव अभियान में जुटी है.

Advertisement

एक अन्य घटना में, वडाला इलाके में तेज हवाओं के दौरान निर्माणाधीन मेटल पार्किंग टावर सड़क पर गिर गया, जिससे तीन लोग घायल हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वडाला के पूजा जंक्शन में धातु का स्तंभ गिरने की घायल हुए तीन लोगों में से एक को निजी अस्पताल में जबकि दो अन्य को नगर निगम द्वारा संचालित सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News: Nepal New PM | Sushila Karki | Gen Z Protest | Bihar Elections |Congress | Trump | PM Modi
Topics mentioned in this article