नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश हुई तथा न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 95 फीसदी दर्ज की गई. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इसके अलावा, मौसम विज्ञानियों ने आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है.
गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक अंत के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाला ‘बीटिंग रिट्रीट समारोह' रविवार को विजय चौक पर आयोजित होगा. शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री और अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें-
- ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को पुलिसकर्मी ने गोली मारी, अस्पताल ले जाया गया
- भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में 21 दलों को आमंत्रित किया गया, ये 9 नहीं आएंगे : सूत्र
- राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: समंदर से आसमान तक दुश्मन के दांत खट्टे करने के लिए भारतीय सेना है तैयार