Weather Update:स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान

दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को गरज के साथ बेहद हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पूरे दिन उमस भरा मौसम बना रहा और हवा में नमी का स्तर 57 से 74 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग कार्यालय ने सोमवार को शहर में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

विभाग के मुताबिक, सोमवार को एक-दो स्थान पर बहुत हल्की बारिश हो सकती है. विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में शाम के समय में बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है.

ये भी पढ़ें-:

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Minta Devi Voter ID News | मिंता देवी की निर्वाचन गलती को नियमानुसार ठीक करेंगे: Election Commission
Topics mentioned in this article