Weather Update: दिल्ली के आसमान में गणतंत्र दिवस पर छाए रह सकते हैं बादल और मध्यम स्तर का कोहरा

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी के आसमान में बादल छाए रहने और मध्यम स्तर का कोहरा रहने का अनुमान जताया गया है. इस दौरान दृश्यता का स्तर 200 मीटर तक रह सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी के आसमान में बादल छाए रहने और मध्यम स्तर का कोहरा रहने का अनुमान जताया गया है. इस दौरान दृश्यता का स्तर 200 मीटर तक रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: नौ और 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. एक अधिकारी ने बताया, “ बृहस्पतिवार सुबह शहर में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है. दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे.”

विभाग के अनुसार, 'बहुत घना' कोहरा होने पर दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच होती है, जबकि घना कोहरा होने पर 51 से 200 मीटर और मध्यम कोहरा होने पर 201 से 500 मीटर होती है. दिल्ली में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहे और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा था. अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

विभाग ने बताया कि नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में इस बार सर्दी के मौसम में अब तक बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग ने इसके लिए नवंबर और दिसंबर में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की कमी को जिम्मेदार ठहराया है.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में