Weather Updates: मुंबई में तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव, दिल्ली-NCR में भी अलर्ट जारी, देखें-IMD की ताजा रिपोर्ट

Weather Update: मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने या हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका जताई है.

Advertisement
Read Time: 25 mins
W
नई दिल्ली:

Weather Update:  देश के कई राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और लोगों को गर्मी से राहत मिलना शुरू हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार के लिए ‘येलो' अलर्ट और बुधवार के लिए ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत मध्यम से भारी बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी गई है. वहीं आज मुंबई और आसपास के इलाको में बारिश लगातार जारी है. हाई टाइड दोपहर 4 बजकर 10 मिनट पर है. इसके साथ ही राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल सहित कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग (Delhi Weather Update) ने दिल्ली में मंगलवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने या हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. बता दें कि दिल्ली में सोमवार को मौसम उमस भरा रहा और अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो इस मौसम का सामान्य तापमान है. न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो वर्ष के इस समय के मौसम के लिए सामान्य तापमान है, जबकि आर्द्रता का स्तर 62 प्रतिशत से 89 प्रतिशत के बीच रहा. वहीं द

ये भी पढ़ें- 'ताजमहल नहीं बनता तो 40 रुपए होता पेट्रोल, महंगाई के लिए मोदी नहीं, मुगल जिम्मेदार...' : असदुद्दीन ओवैसी का तंज

Advertisement

महाराष्ट्र में भी जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अगले पांच दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने के बाद महाराष्ट्र के कोंकण में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की दो टीमों को तैनात किया गया है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. वहीं मुंबई में बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी जमा होना शुरू हो गया है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम को रत्नागिरी जिले के चिपलून में जबकि दूसरी टीम को रायगढ़ जिले के महाड में तैनात किया गया है. मौसम विभाग ने चार जुलाई से आठ जुलाई के बीच अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किये हैं.

Advertisement

विभाग ने मुंबई और ठाणे जिलों के लिए अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इसने अगले दो दिनों के लिए पालघर जिले के लिए येलो अलर्ट और उसके बाद तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की आठ टीमें तैनात की गयी है, इनमें से एक-एक टीम नागपुर, चिपलून और महाड में तैनात है, जबकि बाकी पांच टीमें मुंबई में हैं.

Advertisement

राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान

राजस्थान के कई इलाकों में मानसूनी बारिश का दौर इस सप्ताहांत तक जारी रहने का अनुमान है और इस दौरान कुछ जगहों पर भारी व बेहद भारी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, फिलहाल उत्तरी ओडिशा और झारखंड के ऊपर एक कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है, जिसके असर से अगले कुछ दिनों तक राज्य के दक्षिणी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो जगहों पर बेहद भारी बारिश होने के आसार हैं.

मौसम केंद्र ने पांच जुलाई को राजस्थान के भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर और सिरोही जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, छह जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए यलो अलर्ट, जबकि राजसमंद, नागौर और पाली में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यह चेतावनी सात और आठ जुलाई को कई और जिलों के लिए भी जारी की गई है.

वहीं इस लिंक पर जाकर आप अपने शहर के मौसम का हाल जान सकते हैं.

VIDEO: अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या के बाद अन्य लोगों को भी मिल रही है धमकी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Elections 2024: सियासी दलों के नेताओं की बढ़ती बदज़ुबानी अब क्यों होती जा रही है हिंसक? | Des Ki Baat
Topics mentioned in this article