IMD Weather Report: UP-MP समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट

गुजरात में 4 और 5 अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कर्नाटक में 2 से 4 अगस्त तक बारिश होगी. हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान में 2 से 5 अगस्त तक बारिश की आशंका जताई गई है. आइए जानते हैं प्रमुख राज्यों में कैसा रहेगा मौसम:-

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले 3 दिन तक हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है.
नई दिल्ली:

देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश (Rainfall) का दौर जारी है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत 6 राज्यों में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, त्रिपुरा में अगले पांच दिन लगातार बारिश हो सकती है. गुजरात में 4 और 5 अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कर्नाटक में 2 से 4 अगस्त तक बारिश होगी. हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान में 2 से 5 अगस्त तक बारिश की आशंका जताई गई है. आइए जानते हैं प्रमुख राज्यों में कैसा रहेगा मौसम:-

हिमाचल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में फिर से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है. मौसम विभाग केंद्र शिमला की माने तो 3 से 7 अगस्त तक मॉनसून फिर एक्टिव हो रहा है. इसे देखते हुए किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 10 जिलों में अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

मध्य प्रदेश में 3 दिन होगी हल्की बारिश
मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले 3 दिन तक हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. आईएमडी के मुकाबिक सागर, शहडोल और रीवा में बारिश होने का अनुमान है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन संभाग में मौसम साफ रहेगा. नमी की वजह से लोकल सिस्टम एक्टिव हो सकते हैं.

चंडीगढ़ में यलो अलर्ट
चंडीगढ़ में 3 दिन के बाद बुधवार को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार हल्की चमक और गरज के साथ अगले तीन दिन बारिश हो सकती है. मोहाली और पंचकूला में भी भारी बारिश होने का अनुमान है.

यूपी के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट
'स्काईमेट' के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है उनमें जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संतकबीर नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर शामिल हैं.

Advertisement

दिल्ली में बारिश की संभावना कम
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हुई बारिश ने उमस भरी गर्मी से लोगों को कुछ राहत तो दी, लेकिन अब फिर से उमस भरी गर्मी होने लगेगी. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अगस्त के पहले पांच से छह दिनों तक बारिश की संभावना भी काफी कम है. 

उत्तराखंड में बारिश के आसार
उत्तराखंड की बात करें, तो 3 से 6 अगस्त के बीच कई जिलों में बारिश के आसार हैं. देहरादून में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट है. बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.

Advertisement

पंजाब में होगी बारिश
मौसम विभाग ने पंजाब को लेकर भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को पंजाब में सिर्फ पश्चिमी मालवा क्षेत्र जिसमें फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर साहिब, मोगा और बठिंडा आते हैं को छोड़ कर बाकी पूरे पंजाब में भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग वे पश्चिमी मालवा को छोड़ कर शेष पंजाब में यलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें:-

2012 से 2021 तक बाढ़-बारिश से 2 लाख 76 हजार करोड़ का नुकसान, 17000 से ज्यादा मौतें

"हैरान हूं...": दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बाढ़ राहत मुआवजे पर नौकरशाहों की 'ढिलाई' पर जताई नाराजगी

भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश का टूरिज्म इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित, 5620.22 करोड़ रुपये नुकसान का अनुमान

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article