ठंड से कांपी दिल्ली, यूपी-बिहार भी बेहाल; हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबार; जानें अपने शहर का हाल

वाराणसी में मौसम के अचानक करवट लेने से लोगों को कड़ाके की ठंड का एक बार फिर एहसास होने लगा है. पिछले दिन निकली धूप के बाद रविवार को वहां हल्की बूंदाबांदी हुई, इसने लोगों को ठिठुरने को मजबूर कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार में शीतलहर का दौर जारी है. वहीं पहाड़ी क्षेत्र हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी देखने को मिल रही है. 

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. साथ ही दिल्ली एनसीआर में विजिबिलिटी भी बेहतर बनी रहने का अनुमान है. इसके साथ-साथ उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान, कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर और बारिश का सितम जारी रहने का अनुमान है. 

अधिकारियों ने बताया कि सुबह शहर में कोहरे की मोटी परत छाने के कारण दृश्यता कम हो गई और रेल परिचालन प्रभावित हुआ है जिससे 45 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं.आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है. मध्य दिल्ली क्षेत्र सहित राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई.

मौसम विभाग के अनुसार सफदरजंग में रात 12:30 बजे से 1:30 बजे तक न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर रही, जो उसके बाद सुधर कर 200 मीटर हो गई तथा सुबह 7:30 बजे तक दृश्यता 200 मीटर ही रही.

आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम में सामान्य है. दिन में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा. मौसम विभाग ने रविवार को आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के अलावा कोहरे का भी कोहराम है, जिसके कारण कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. दिल्ली आने-जाने वाली कुल 26 ट्रेन लेट हुई हैं. जबकि 8  ट्रेन के समय को बदला गया है. 8 में से 4 ट्रेन के समय में अब तक दो बार बदलाव किया गया है.

यूपी के वाराणसी में लोगों को हो रही है परेशानी

वाराणसी में मौसम के अचानक करवट लेने से लोगों को कड़ाके की ठंड का एक बार फिर एहसास होने लगा है. पिछले दिन निकली धूप के बाद रविवार को वहां हल्की बूंदाबांदी हुई, इसने लोगों को ठिठुरने को मजबूर कर दिया है.
 

मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग में शुक्रवार देर रात 12.30 बजे से 1.30 बजे तक न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर रही, जो उसके बाद सुधर कर 200 मीटर हो गई और सुबह साढ़े सात बजे तक भी यही स्थिति बनी रही. आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य रूप से 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन में आर्द्रता 100 प्रतिशत रही.

मौसम विभाग ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान किया है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Sanan: महाकुंभ के पहले ही स्नान के दिन लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी | UP News|Prayagraj
Topics mentioned in this article