Weather Alerts: दिल्ली एनसीआर में नहीं हुई बारिश, कुछ हिस्सों में हीट वेव की वापसी

मौसम विभाग द्वारा बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भविष्यवाणी के बावजूद राजधानी के कुछ हिस्सों में लू की वापसी हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
बुधवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया
नई दिल्ली:

मौसम विभाग द्वारा बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भविष्यवाणी के बावजूद राजधानी के कुछ हिस्सों में लू की वापसी हो गई है. दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे यह बुधवार को राजधानी का सबसे गर्म स्थान बन गया. दिल्ली के 11 मौसम केंद्रों में से चार में लू की स्थिति दर्ज की गयी. इन स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, गरज के साथ बौछारें उत्तर प्रदेश के मथुरा, हाथरस और अलीगढ़ जैसे हिस्सों तक ही सीमित रहीं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र पर बनी एक ट्रफ रेखा के राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने की संभावना है. स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष, महेश पालावत ने कहा, ''एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ, पंजाब पर एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण और नमी से भरी पुरवाई हवाएं बृहस्पतिवार से गर्मी से राहत प्रदान कर सकती हैं.'' भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार दोपहर या शाम तक गरज के साथ छीटें पड़ने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी देते हुए ‘येलो अलर्ट' जारी किया था.

देश के 18 शहरों में हीट वेव का असर बुधवार को देखने को मिला. हिमाचाल प्रदेश के ऊना में तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया.वहीं पंजाब के अमृतसर में तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस पर था. हरियाणा के हिसार में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजस्थान के गंगानगर में 45.7 और उत्तर प्रदेश के कानपुर में 43 डिग्री तापमान रहा.

आईएमडी के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में बादल छाए थे, जिससे सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान इस महीने में पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया था. आईएमडी ने कहा, आगामी कुछ दिनों में लगातार पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर पर पुरवाई हवाएं चलने की संभावना के साथ गर्मी कम होने का अनुमान है. आईएमडी ने अगले छह दिनों में गरज के साथ छीटें पड़ने या हल्की बारिश होने की चेतावनी के साथ ‘येलो अलर्ट' जारी किया है. सोमवार तक पारा गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने कहा कि 21 जून के बाद मौसम साफ हो जाएगा और शुष्क पश्चिमी हवाएं चलेंगी, लेकिन तापमान में वृद्धि का अनुमान नहीं है. मानसून के दिल्ली में सामान्य तिथि 27 जून या एक या दो दिन पहले पहुंचने की उम्मीद है.पिछले साल आईएमडी ने अनुमान जताया था कि दिल्ली में अनुमान से करीब दो हफ्ते पहले मानसून आएगा. हालांकि, यह 13 जुलाई को आया था जिससे 19 वर्षों में यह सबसे देर से पहुंचने वाला मानसून बन गया था. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में 2012 में 30 दिन अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहा था, जबकि 2010 में यह अवधि 35 दिन रही थी, जो 1951-2022 की अवधि में सबसे अधिक था.

बताते चलें कि दिल्ली में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहे थे, जिसके परिणामस्वरूप अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी थी और जून के महीने में पहली बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया था.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Video : राहुल गांधी से पूछताछ के बीच कांग्रेस का प्रदर्शन, सचिन पायलट हिरासत में लिए गए

Featured Video Of The Day
GST Rate Cuts: मोदी ने देश और दुनिया को क्या संदेश दिया? | GST Reforms | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article