"सीट बंटवारे पर INDIA गुट में हो सकता है मतभेद लेकिन...": NCP चीफ शरद पवार

शरद पवार ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि जिन राज्यों में चुनाव होने जा रहे है, वहां पर सीट बंटवारे को लेकर आपस में (INDIA Alliance) मतभेद हो सकते हैं. इस बात को दरकिनार नहीं किया जा सकता.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
शरद पवार बोले दूर करेंगे इंडिया गठबंधन में मतभेद


देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्ष अभी से लामबंद हो गया है. विपक्ष ने इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) बनाया है. लेकिन सीट बंटवारे को लेकर कौन सा दल कितना संतुष्ट हो पाएगा इस पर सबकी निगाहें हैं. लोकसभा चुनाव अभी तो बहुत दूर है लेकिन अभी से भी सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन में शामिल दलों के बीच की विवाद खुलकर सामने आने लगा है. इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है. शरद पवार ने कहा है कि वह इस बात पर ध्यान देंगे कि सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच किसी तरह का मतभेद ना हो. 

ये भी पढे़ं-PM मोदी चुनावी राज्‍यों का करेंगे तूफानी दौरा, राजस्‍थान-MP सहित 4 राज्‍यों में होंगी जनसभाएं 

'सीट बंटवारे को लेकर हो सकते हैं मतभेद'

शरद पवार ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि जिन राज्यों में चुनाव होने जा रहे है, वहां पर सीट बंटवारे को लेकर आपस में मतभेद हो सकते हैं. उन्होंने कहा है कि इस बात को बिल्कुल भी दरकिनार नहीं किया जा सकता. पवार ने कहा कि जिन राज्यों में जिस राजनीतिक दल का इंटरेस्ट नहीं है, ऐसे लोगों को वहां भेजकर इन मतभेदों को सुलझाने का काम किया जाएगा. एनसीपी प्रमुख ने बताया कि हालांकि अभी तक इस प्रक्रिया की शुरूआत नहीं हुई है, लेकिन वह मुंबई लौट के बाद कांग्रेस और दूसरे दलों के नेताओं से इस पर बात करेंगे.

'बातचीत से दूर करेंगे घटक दलों के मतभेद' 

शरद पवार ने कहा कि उनको लगता है कि इस प्रक्रिया को  8-10 दिनों में शुरू कर दिया जाएगा. उन्हें विश्वास है कि इस बातचीत की प्रक्रिया से जल्द ही कोई रास्ता निकलेगा. बता दें कि इंडिया गठबंधन में खासतौर पर बिहार में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर ही सहमति नहीं बन पा रही है. नीतीश और लालू बिहार में भले ही एकसाथ मिलजुल कर सरकार चला रहे हों लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर दोनों के बीच पेंच फंसा हुआ है और सहमति नहीं बन पा रही है. इस बीच शरद पवार का कहना है कि बातचीत से गठबंधन के घटक दलों के बीच के मतभेदों को दूर किया जाएगा.

Advertisement

क्या सीट शेयरिंग पर होगी आमराय?

इंडिया गठबंधन में भले ही 26 विपक्षी दल एकसाथ आए हों और आपस में एकता होने की बात कह रहे हों , लेकिन इस बात का अंदेशा पहले से ही था कि जब बात सीट शेयरिंग की आएगी तो इसमें एकराय होना आसान नहीं होगा. हर दल अपने-अपने बारे में पहले सोचेगा. चिराग पासवान ने तो पहले ही कह दिया था कि चुनाव आते-आते INDIA गठबंधन में शामिल घटक दलों की राहें अलग हो जाएंगी. उन्होंने इंडिया गठबंधन को भानुमति का कुनबा करार दिया था. हालांकि यह उनका अंदेशा भर है लेकिन शरद पवार ने साफ कर दिया है कि मतभेद होंगे जरूर लेकिन उनको समय रहते दूर कर लिया जाएगा.
ये भी पढे़ं-स्वच्छ भारत साझा जिम्मेदारी, हर प्रयास के हैं मायने : PM मोदी का गांधी जयंती से पहले स्वच्छता अभियान का आह्वान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक
Topics mentioned in this article