चुनावों के बाद ईंधन की कीमतें बढ़ीं तो हम सड़क पर उतरेंगे: कांग्रेस

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘एलपीजी के दाम एक बार फिर बढ़ाकर मोदी सरकार ने साफ़ कर दिया है कि आम जनता की तकलीफ़ों से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. आज एलपीजी, कल पेट्रोल-डीज़ल.''

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ सकते हैं
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने एलपीजी के वाणिज्यिक सिलेंडर तथा दूध की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यदि विधानसभा चुनावों के खत्म होने के बाद सरकार पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के दाम बढ़ाती है तो इसके विरोध में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘एलपीजी के दाम एक बार फिर बढ़ाकर मोदी सरकार ने साफ़ कर दिया है कि आम जनता की तकलीफ़ों से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. आज एलपीजी, कल पेट्रोल-डीज़ल.''

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस सरकार ने पहले दूध महंगा कर दिया और वाणिज्यिक उपयोग में लाए जाने वाले गैस सिलेंडर की कीमत 105 रुपये बढ़ा दी. आज दिल्ली में वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत 2000 रुपये से अधिक हो गई है.''

उन्होंने दावा किया कि भाजपा को उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में हार तय दिख रही है, इसलिए उत्तर प्रदेश में दो चरणों का चुनाव पूरा होने से पहले सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया है.

Advertisement

अलका ने कहा, ‘‘सुनने में आ रहा है कि 27 मार्च तक घरेलू सिलेंडर की कीमत 15 रुपये तक बढ़ सकती है. पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ सकते हैं.''

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि सरकार ने ईंधन की कीमतें बढ़ाईं तो कांग्रेस सड़क पर उतरेगी और सरकार की ‘जन विरोधी नीतियों' का विरोध करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 
मार्च की शुरुआत महंगाई के नए बोझ के साथ, 105 रुपये महंगा हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर
खाद्य तेलों की महंगाई कम करनी है तो सरसों की खेती को बढ़ावा दे सरकार, उद्योग संगठन ने रखी मांग
झटका : खुदरा महंगाई 6.01 फीसदी रही, 6 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंची

Advertisement

यूपी चुनाव के मद्देनजर मतदाता बेरोजगारी और महंगाई को लेकर क्या सोचते हैं? बता रहे हैं एक्सपर्ट्स

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IPL BREAKING: Gujarat Titans ने SRH को हराकर बनाई जीत की हैट्रिक, हैदराबाद की चौथी लगातार हार
Topics mentioned in this article