"हम सही तथ्य पेश करेंगे", स्मृति ईरानी मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से मिले झटके के बीच जयराम रमेश बोले

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने मंगलवार को कहा कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की याचिका के संदर्भ में दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) का आदेश सोमवार रात प्राप्त हुआ तथा वह एवं इस मामले से संबंधित अन्य नेता अदालत के समक्ष तथ्यात्मक विवरण रखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि ईरानी की पुत्री गोवा में अवैध बार चलाती हैं.
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने मंगलवार को कहा कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की याचिका के संदर्भ में दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) का आदेश सोमवार रात प्राप्त हुआ तथा वह एवं इस मामले से संबंधित अन्य नेता अदालत के समक्ष तथ्यात्मक विवरण रखेंगे. रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘स्मृति ईरानी के मामले में कल रात हमें दिल्ली उच्च न्यायालय का आदेश प्राप्त हुआ है. कोर्ट ने हमें 4 सप्ताह में जवाब देने को कहा है. हम निश्चित तौर पर उच्च न्यायालय के आदेश की हर एक टिप्पणी का जवाब देंगे.''

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मामले में सही और तथ्यात्मक विवरण कोर्ट में पेश करेंगे. सत्यमेव जयते!'दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा था कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनकी बेटी गोवा में रेस्तरां-सह-बार की ना तो मालिक हैं और न ही उन्होंने कभी वहां भोजन एवं पेय पदार्थों के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. साथ ही, अदालत ने कहा था कि उनके प्रति कांग्रेस के नेता ‘‘दुर्भावनापूर्ण इरादा'' रखे हुए प्रतीत होते हैं.

उच्च न्यायालय ने कहा था कि यहां तक कि गोवा सरकार द्वारा जारी किया गया कारण बताओ नोटिस ईरानी या उनके परिवार के सदस्यों को संबोधित नहीं था. अदालत ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं-जयराम रमेश, पवन खेड़ा, नेट्टा डिसूजा- के साथ अन्य ने उनके खिलाफ झूठे, तल्ख और आक्रामक व्यक्तिगत हमले करने की साजिश रची. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि ईरानी की पुत्री गोवा में अवैध बार चलाती हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:  गोवा रेस्‍टोरेंट को लेकर कांग्रेस का स्‍मृति ईरानी पर हमला, वकील ने आरोपों को बताया निराधार

Advertisement

 'गांधी परिवार ने चुप्‍पी क्‍यों साध रखी है': कमलनाथ के 'आइटम' वाले कमेंट पर बोलीं केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी

 स्‍मृति ईरानी ने शेयर की बेटी के साथ सालों पुरानी तस्‍वीर, पति जुबिन ईरानी ने किया ऐसा कॉमेंट

ये भी देखें : भाजपा राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में स्‍मृति ईरानी का KCR पर निशाना, बताया- तानाशाह

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top International Headlines: Florida University Shooting | Russia Ukraine War | Israel Hamas War