"जनता के हिसाब से चलना पड़ेगा..." - कुढ़नी उपचुनाव में हार के बाद उपेंद्र कुशवाहा

इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन से चुनाव में उतरे थे, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल एक घटक है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चुनाव में हार के बाद जेडीयू के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी. (फाइल फोटो)
पटना:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन से कुढ़नी सीट छीन ली. इस सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा को 3,645 मतो से पराजित कर दिया. 

कुढ़नी सीट पर हुए कांटे के मुकाबले में गुप्ता को 76,653 मत प्राप्त हुए जबकि कुशवाहा को 73,008 वोट मिले. इधर, चुनाव में हार के बाद जेडीयू के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी. 

उन्होंने कहा, " क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं. कर्तव्य पथ पर जो मिला, यह भी सही वो भी सही. कुढ़नी के परिणाम से हमें बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है. पहली सीख जनता हमारे हिसाब से नहीं बल्कि हमें जनता के हिसाब से चलना पड़ेगा." 

बता दें कि इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन से चुनाव में उतरे थे, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल एक घटक है.

इस सीट पर चुनाव कराने की जरूरत इसलिए हुई क्योंकि आरजेडी के वर्तमान विधायक अनिल कुमार सहनी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. साल 2020 में हुए चुनाव में सहनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी बीजेपी के केदार गुप्ता को करीब 700 वोटों से पराजित किया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- गुजरात में कांग्रेस को दोहरा झटका : न गद्दी मिली, न मिलेगा नेता प्रतिपक्ष का पद!
-- बिहार के जिस IPS की किताब पर बनी नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज़ 'ख़ाकी', उसके खिलाफ दर्ज हुई FIR

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर
Topics mentioned in this article