"लोकसभा चुनाव में देंगे बेहतर नतीजे": कमलनाथ की जगह MP कांग्रेस अध्यक्ष बने OBC नेता जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने एक सवाल पर कहा कि कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं के सम्मान के साथ युवाओं की भागीदारी कैसे बढ़े, यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और समय की मांग भी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर ले जाकर सकारात्मक नतीजे देंगे.

इंदौर (मप्र) :

मध्य प्रदेश कांग्रेस समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने शनिवार रात कहा कि हालिया विधानसभा चुनावों में हार के बाद अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन की चुनौती का पार्टी सामूहिक नेतृत्व के आधार पर सामना करेगी और सकारात्मक नतीजे देगी. प्रदेश कांग्रेस समिति के नये अध्यक्ष के रूप में अपने नाम की घोषणा के बाद पटवारी ने अपने गृह नगर इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझ जैसे छोटे-से कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने पर मैं कांग्रेस आलाकमान को धन्यवाद देता हूं.''

उन्होंने कहा, ‘‘हालिया विधानसभा चुनावों में हमारी पराजय हुई है और आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन की चुनौती का मुझे अहसास है. हम सामूहिक नेतृत्व के आधार पर इस चुनौती का सामना करेंगे और कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर ले जाकर सकारात्मक नतीजे देंगे.''

पटवारी ने एक सवाल पर कहा कि कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं के सम्मान के साथ युवाओं की भागीदारी कैसे बढ़े, यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और समय की मांग भी है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर कमलनाथ का स्थान लेने वाले पटवारी ने कहा, ‘‘कमलनाथ हमारे नेता हैं. कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं के सामूहिक नेतृत्व और मार्गदर्शन में कांग्रेस आगे बढ़ेगी. कांग्रेस के इतिहास में गुटबाजी का अंत पहले ही हो चुका है.''

ओबीसी समुदाय से आने वाले जीतू पटवारी को कांग्रेस ने मध्‍य प्रदेश कांग्रेस का प्रदेशाध्‍यक्ष बनाया है. राज्‍य में ओबीसी मतदाताओं की संख्‍या 50 फीसदी से अधिक है. 

ये भी पढ़ें :

* AAP ने राघव चड्ढा को राज्यसभा में पार्टी का नेता किया नियुक्त, जेल में बंद संजय सिंह की ली जगह
* राहुल गांधी ने हार्वर्ड के छात्रों से किया संवाद, भारतीय छात्रों को भी समान अवसर दिए जाने पर जोर दिया
* "पैसे मेरे नहीं, लेकिन...": 350 करोड़ नकद बरामदगी को लेकर कांग्रेस सांसद धीरज साहू की पहली प्रतिक्रिया

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article