"हम उसे न्‍याय दिलाएंगे" : कंझावला पीड़िता की मां से CM केजरीवाल ने की बात, 10 लाख रुपये के मुआवजे का एलान

कंझावला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता की परिवार से बातचीत की है. सीएम केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को 10 लाख का मुआवजा देने की बात कही. इसके साथ ही मृतक लड़की की मां का पूरा इलाज करवाने का भी आश्वासन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कंझावला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता की परिवार से बातचीत की है. सीएम केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को 10 लाख का मुआवजा देने की बात कही. इसके साथ ही मृतक लड़की की मां का पूरा इलाज करवाने का भी आश्वासन दिया है.

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पीड़िता की मां से बात हुई. बेटी को न्याय दिलवायेंगे. बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे. उनकी मां बीमार रहती हैं. उनका पूरा इलाज करवायेंगे. पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवज़ा देंगे. सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है. भविष्य में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम पूरा करेंगे.

दिल्ली में एक 20 वर्षीय लड़की की स्कूटी को कथित तौर पर एक कार ने टक्कर मारी और फिर कुछ किलोमीटर तक उसे घसीटते चले गए. इस दर्दनाक हादसे में लड़की की मौत हो गई. इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है. दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: - 
कंझावला केस: पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में चोट नहीं, सिर और निचले अंगों से निकला बहुत खून

Featured Video Of The Day
US Attack On Venezuela | पहले Maduro अब Putin को उठवा लेंगे Trump! | Delta Force | Syed Suhail | War