सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हालांकि कई बार नेता ऐसी बात कह जाते हैं, जिस पर सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, हर कोई ठहाके लगाता नजर आता है. कल ऑस्कर में भारत के दो अवॉर्ड जीतने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि यह भारत के लिए गर्व की बात है. इसके साथ ही उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया कि राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य जमकर ठहाके लगाते नजर आए. खरगे ने ऑस्कर में फिल्म आरआरआर के 'नाटू नाटू' सॉन्ग और शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के अवॉर्ड जीतने पर इनके दक्षिण भारतीय कनेक्शन की ओर भी इशारा किया.
खरगे ने कहा, "हमें बहुत गर्व है, लेकिन मेरा अनुरोध यह है कि सत्ता पक्ष को श्रेय नहीं लेना चाहिए और 'हमने निर्देशित किया है, हमने लिखा है, मोदी जी ने निर्देशित किया है', उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए. यह मेरा अनुरोध है." खरगे के वीडियो को ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने उनके हवाले से लिखा, "ऑस्कर विजेता 'आरआरआर' और द एलिफेंट व्हिस्परर्स' दुनिया में भारत की देन हैं. हम मोदी जी से अनुरोध करते हैं कि वे उनकी जीत का श्रेय न लें."
खरगे की राज्यसभा में की गई टिप्पणी पर न सिर्फ विपक्षी सदस्यों बल्कि सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी ठहाके लगाए. राज्यसभा के सभापति और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ और सदन के नेता पीयूष गोयल भी हंसते नजर आए तो विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव भी मुस्कुराते दिखे.
संयोग से गोयल ने कल "राज्यसभा नामांकन - प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए एक ऑस्कर" शीर्षक से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने प्रतिष्ठित पुरस्कार और राज्यसभा के लिए नामित सदस्यों की प्रधानमंत्री की पसंद के बीच तुलना की थी. मंत्री ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने भारतीय संस्कृति, सामाजिक कार्य और खेल जैसे विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाली उत्कृष्ट हस्तियों को चुनकर राज्यसभा में नामांकित करने में गुणवत्ता की छाप छोड़ी है."
फेसबुक पोस्ट में मंत्री ने कहा कि आरआरआर के पटकथा लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद 2022 में उच्च सदन के लिए नामांकित लोगों में से थे.
गोयल ने कहा, "आंध्र प्रदेश के पटकथा लेखक दशकों से रचनात्मक दुनिया से जुड़े हुए हैं. पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी जी ने उनकी महानता को पहचाना और कहा कि उनका काम भारत की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित करता है और विश्व स्तर पर एक छाप छोड़ी हैं. आज ओरिजिनल गीत का ऑस्कर जीतने के लिए 'नाटू नाटू' वैश्विक सुर्खियों में है. यह प्रधानमंत्री की पसंद का वैश्विक समर्थन है."
आरआरआर के 'नाटू नाटू' गीत ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता तो 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंटी का. प्रधानमंत्री ने कल विजेताओं को बधाई दी और कहा कि उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है.
ये भी पढ़ें :
* खरगे, अमित शाह, राहुल, केजरीवाल समेत कई नेताओं ने ‘RRR', ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की टीम को दी बधाई
* "लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास'' : लालू यादव के यहां ईडी की छापेमारी पर मल्लिकार्जुन खरगे
* BJP के 'दुष्प्रचार' से ज्यादा मजबूत थी कांग्रेस की संरक्षण का 'छतरी': मल्लिकार्जुन खरगे