"तमाम लोगों को जानते हैं जो दुनिया में नंबर वन... " : PM मोदी पर अखिलेश यादव का तंज

अमेरिका स्थित मॉर्निंग कंसल्ट के 'ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर' के अनुसार, पिछले सप्ताह भारत के 76 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व को स्वीकारा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
अखिलेश यादव ने बैलेट के जरिए चुनाव कराने की मांग की है.
नई दिल्ली :

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अमेरिका स्थित एक फर्म के सर्वेक्षण के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज कसा है. फर्म के सर्वेक्षण में वैश्विक नेताओं की रेटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर शीर्ष स्‍थान हासिल किया है. यादव ने कहा, "हम तमाम ऐसे कई लोगों को जानते हैं जो दुनिया में नंबर एक हैं... इन सब पर कौन विश्वास करेगा?" 

अखिलेश यादव ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा, "आप किसी कंपनी को पैसा देते हैं और वह कंपनी आपसे कहेगी, 'आप दुनिया में नंबर एक हैं.' इस पर कौन विश्वास करेगा?" 

Advertisement

अमेरिका स्थित मॉर्निंग कंसल्ट के 'ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर' के अनुसार, पिछले सप्ताह भारत के 76 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व को स्वीकारा है, वहीं केवल 18 फीसदी ने इसके उलट डिसअप्रूव किया है. 66 प्रतिशत रेटिंग के साथ मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल ओब्रेडोर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन को 37 और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को 25 रेटिंग दी गई है. 

Advertisement

पीएम मोदी अक्सर मॉर्निंग कंसल्ट की रैंकिंग में शीर्ष पर रहे हैं, जिसका कीमत एक अरब डॉलर से अधिक है. 

यह रेटिंग भाजपा द्वारा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के तुरंत बाद आई है. इस जीत को अगले साल के आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री और पार्टी को प्रोत्‍साहित करने वाला माना जा रहा है, जब पीएम तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव में जाएंगे. 

Advertisement

पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यादव ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से जुड़े सदाबहार विवाद पर भी सरकार पर कटाक्ष किया, जो हर चुनाव के बाद उठता है. उन्‍होंने कहा, "बाकी दुनिया (और) नंबर एक देश मतपत्र के माध्यम से मतदान करते हैं. हां, यदि आप दुनिया में नंबर एक बनना चाहते हैं तो इसकी नकल करें और हमें बैलेट पर मतदान करने दें, फिर हम सहमत होंगे."

Advertisement

अखिलेश यादव का यह तंज पिछले हफ्ते किए गए तंज की ही प्रतिध्वनि है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ईवीएम ने "अविश्वास" पैदा कर दिया है. अमेरिका में चुनाव मतपत्र के जरिए होते हैं. उसका जिक्र करते हुए यादव ने कहा कि अगर भारत ने "बर्गर, पिज्जा और जींस पर" अमेरिका का अनुसरण करने की योजना बनाई है तो अमेरिकियों द्वारा मतपत्र के उपयोग करने की भी नकल करनी चाहिए. 

आप 3 घंटे में क्‍यों चाहते हैं परिणाम? : अखिलेश यादव 

उन्‍होंने कहा था, "दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में वोटों की गिनती करने में महीनों लग जाते हैं. 140 करोड़ से अधिक लोग (इस) देश का भविष्य तय करते हैं. आप तीन घंटे में परिणाम क्यों चाहते हैं?" 

अखिलेश यादव की यह टिप्पणी कांग्रेस के दिग्विजय सिंह सहित अन्य विपक्षी नेताओं द्वारा ईवीएम की विश्वसनीयता पर संदेह जताने के बाद आई है. 

विपक्षी नेताओं के दावों को BJP ने किया था खारिज 

बीजेपी ने इन दावों को हारे हुए लोगों की शिकायत बताकर खारिज कर दिया था. पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने घोषणा की, "वे (कांग्रेस) अब ईवीएम (और) पोल पैनल (चुनाव आयोग) को निशाना बनाएंगे." साथ ही मध्य प्रदेश के निवर्तमान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी निशाना साधा.

EVM के इस्‍तेमाल पर लंबे समय से चल रहा विवाद

ईवीएम पर लंबे समय से विवाद रहा है. और इस दौर के चुनावों से पहले और बाद में भी इसे सुप्रीम कोर्ट में उठाया गया था. पिछले साल अदालत ने उस कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी जिसके कारण ईवीएम की शुरुआत हुई थी और अगस्त में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने संसद को बताया था कि अगले साल के आम चुनाव से पहले पेपर बैलेट पर लौटने का इस स्तर पर कोई प्रस्ताव नहीं है. 

ये भी पढ़ें :

* अखिलेश यादव ने भाजपा पर संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया
* अखिलेश यादव के साथ कांग्रेस के 'मतभेद' खत्म! INDIA गठबंधन की अगली बैठक 19 दिसंबर को
* "इलाहाबादी अमरूद का नाम बदलकर..." : अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर तंज

Featured Video Of The Day
क्या आपको पता World's First Website आज भी Online है | Gadgets 360 With Technical Guruji | Tech