भारत के 'लोगों की कीमत' पर कभी वैक्सीन का निर्यात नहीं किया : अदार पूनावाला

पूनावाला ने कहा कि एक और महत्वपूर्ण बात जिसे लोग महसूस नहीं रहे हैं, वो ये है कि हम दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देशों में से एक हैं, इतनी बड़ी आबादी के लिए टीकाकरण अभियान 2-3 महीने के भीतर पूरा नहीं किया जा सकता है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अदार ने कहा, भारत की इतनी बड़ी आबदी के लिए टीकाकरण दो-तीन माह में पूरा नहीं किया जा सकता
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वैक्‍सीन की कमी के बीच सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि हमने भारत में 'लोगों की कीमत' पर कभी वैक्सीन का निर्यात नहीं किया.उन्‍होंने कहा कि एक और महत्वपूर्ण बात जिसे लोग महसूस नहीं रहे हैं, वो ये है कि हम दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देशों में से एक हैं, इतनी बड़ी आबादी के लिए टीकाकरण अभियान 2-3 महीने के भीतर पूरा नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसमें कई कारक और चुनौतियां शामिल हैं. पूरी दुनिया की आबादी को पूरी तरह से टीका लगने में 2-3 साल लगेंगे.

केंद्र ने अपनी वैक्सीनेशन नीति में किए बदलाव तो अदार पूनावाला ने PM मोदी को कहा 'थैंक्यू'

उन्‍होंने कहा कि SII ने 200 मिलियन से अधिक खुराकें वितरित की हैं, भले ही हमें अमेरिकी फार्मा कंपनियों के दो महीने बाद EUA प्राप्त हुआ हो. यदि हम उत्पादित और वितरित कुल खुराकों को देखें, तो हम दुनिया में शीर्ष तीन में शुमार हैं. हम यह दोहराना चाहेंगे कि हमने भारत में लोगो को दरकिनार करके कभी भी टीकों का निर्यात नहीं किया है और देश में टीकाकरण अभियान के समर्थन में हम जो कुछ भी कर सकते हैं, करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों के लिए वैक्सीन की कीमत 400 से घटाकर 300 रुपये की : अदार पूनावाला

सीरम इंस्टीट्यूट के मुताबिक, जनवरी 2021 में कंपनी के पास वैक्सीन की खुराक का एक बड़ा भंडार था. टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक शुरू हो गया था और दर्ज किए जा रहे दैनिक मामलों की संख्या अब तक के सबसे निचले स्तर पर थी. उस स्तर पर, स्वास्थ्य विशेषज्ञों सहित ज्यादातर लोगों का मानना ​​था कि भारत महामारी का रुख मोड़ रहा है. हमारी सरकार ने इस अवधि के दौरान जहां भी संभव हुआ, समर्थन दिया. हमारे वैश्विक गठबंधनों के हिस्से के रूप में, COVAX के प्रति भी हमारी प्रतिबद्धता थी ताकि वे महामारी को समाप्त करने के लिए विश्व स्तर पर टीकों का वितरण कर सकें.गौरतलब है कि देश में वैक्‍सीन की कमी के कारण कई राज्‍यों में टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित हुआ है. 

Advertisement

बच्चों के लिए जल्द आएगी वैक्सीन! कोवैक्सीन को ट्रायल की इजाजत

Featured Video Of The Day
The Sabarmati Report देखने पहुंचे CM Yogi Adityanath, Vikrant Massey और Raashii Khanna रहे मौजूद
Topics mentioned in this article