हम बंगाल में दंगे नहीं, शांति चाहते हैं... मुर्शिदाबाद हिंसा पीड़ितों से बोलीं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि मुर्शिदाबाद में कोई समस्या नहीं है. प्रदर्शनकारी जिद में यहां समस्याएं खड़ी न करें. अगर ऐसा किया जाएगा तो वह उन लोगों की सबसे बड़ी दुश्मन बन जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुर्शिदाबाद हिंसा पीड़ितों से मिलने पहुंचीं ममता बनर्जी.
मुर्शिदाबाद:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को मुर्शिदाबाद पहुंचकर हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात (Mamata Banarjee Murshidabad Visit) की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बंगाल में दंगे नहीं शांति चाहती हैं. पीड़ितों से मुलाकात के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह वक्फ के बारे में कुछ भी बोलना नहीं चाहतीं. प्रदर्शनकारियों को उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विरोध करना ही है तो दिल्ली चले जाइए. वह बंगाल में ऐसा नहीं होने देंगी. उन्होंने कहा कि भड़काने वालों की बात ना सुनें, दंगाई बाहर से लाए जाते हैं'

प्रदर्शनकारियों को ममता बनर्जी की चेतावनी

ममता बनर्जी ने कहा कि यहां कोई समस्या नहीं है. प्रदर्शनकारी जिद में यहां समस्याएं खड़ी न करें. अगर ऐसा किया जाएगा तो वह उन लोगों की सबसे बड़ी दुश्मन बन जाएंगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई मुर्शिदाबाद के लोगों का हक छीनेगा तो उनकी सुरक्षा करना उनका कर्तव्य है. पीड़ितों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने नारा लगाया- हम दंगे नहीं, शांति चाहते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर बीजेपी ने मुर्शिदाबाद को लेकर जो भी आरोप लगाए उनको ममता बनर्जी ने फर्जी करार दिया. 

Advertisement

मुर्शिदाबाद में दंगा पीड़ितों से मिलीं ममता दीदी

सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को मुर्शिदाबाद जिले के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा कर पिछले महीने वहां हुईं सांप्रदायिक झड़पों में प्रभावित लोगों के परिवारों से मुलाकात की. जिले के अपने दौरे के दूसरे दिन बनर्जी हेलीकॉप्टर से शमशेरगंज पहुंचीं उन्होंने स्थानीय प्रखंड विकास कार्यालय में पीड़ित परिवारों के साथ बैठक की.

Advertisement

हिंसा के बाद ममता का पहला मुर्शिदाबाद दौरा

वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के बीच शमशेरगंज, सुती और धुलियान सहित मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़कने के बाद मुख्यमंत्री पहली बार इस क्षेत्र के दौरे पर पहुंचीं. बता दें कि इन दंगों में तीन लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे. 

Advertisement

हिंसा भड़काने वाले पश्चिम बंगाल के दुश्मन

सीएम ममता बनर्जी ने हिंसा प्रभावित परिवारों को हरसंभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया और हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया. मुख्यमंत्री के मुर्शिदाबाद दौरे को देखते हुए यहां भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. उन्होंने सोमवार को कहा था कि जो लोग हिंसा भड़का रहे हैं, वे पश्चिम बंगाल के दुश्मन हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mock Drill News: Blackout होगा तो आपको क्या करना है, जानें पूरा Process | Indian Army | City Centre
Topics mentioned in this article