"हमें तलाक कबूल है": सपा की चिट्ठी पर ओपी राजभर का पलटवार, तो शिवपाल ने ऐसे ली चुटकी

राजभर को लिखे पत्र में कहा गया है कि आपका भाजपा के साथ मजबूत गठजोड़ है और आप लगातार बीजेपी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. अगर आपको लगता है कि कहीं ज्यादा सम्मान है तो वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ओपी राजभर ने कहा कि आज उन्होंने (सपा) तलाक दे दिया है और हमने उसे स्वीकार किया है.
नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बीच तल्खी इस कदर बढ़ गई है कि सियासी रिश्ते टूटने की ओर हैं. पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि आज सपा ने हमें तलाक दे दिया है और हमने इसे कबूल कर लिया है. सपा कार्यालय की ओर से ओमप्रकाश राजभर और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव को एक चिट्ठी लिखी गई है, जिसके बाद दोनों नेताओं ने जवाब दिया है. 

सपा कार्यालय की ओर से शनिवार को ओम प्रकाश राजभर और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव को चिट्ठी लिखी गई है. राजभर को लिखे पत्र में कहा गया है कि आपका भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूत गठजोड़ है और आप लगातार बीजेपी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. अगर आपको लगता है कि कहीं ज्यादा सम्मान है तो वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं. वहीं शिवपाल को सपा ने लिखा कि अगर आपको लगता है कि कहीं ज्यादा सम्मान है तो वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं.

इसके बाद समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को जवाब देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा, "आज उन्होंने (सपा) तलाक दे दिया है और हमने उसे स्वीकार किया है. अगला कदम बसपा है. जब मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलता हूं तो यह बुरा होता है, लेकिन अखिलेश यादव सीएम से मिलते हैं तो यह अच्छा है. 2024 तक सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. हम दलितों और पिछड़ों के लिए लड़ते हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे". 

वहीं शिवपाल यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है. इसमें शिवपाल यादव ने औपचारिक स्‍वतंत्रता देने के लिए धन्‍यवाद दिया है. शिवपाल यादव ने लिखा, "मैं वैसे तो सदैव से ही स्‍वतंत्र था, लेकिन समाजवादी पार्टी द्वारा पत्र जारी कर मुझे औपचारिक स्‍वतंत्रता देने हेतु सह्रदय धन्‍यवाद. राजनीतिक यात्रा में सिद्धांतों एवं सम्‍मान से समझौता अस्‍वीकार्य है." 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

* "इंतजार कर रहे तलाक मिल जाए तो कबूल कर लें" : अखिलेश यादव की पार्टी के साथ रिश्‍तों पर ओपी राजभर
* आजम खां को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, रामपुर जाने से रोकने का आदेश देने से किया इनकार
* "बदले की राजनीति BJP-RSS के चरित्र का प्रमाण": अहमद पटेल और सोनिया गांधी पर लगे आरोपों पर अशोक गहलोत

'जहां ज्यादा सम्मान मिले, वहां जाने के लिए स्वतंत्र' : सपा का शिवपाल-राजभर को जवाब | पढ़ें

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal के MP Ziaur Rahman Barq को Allahabad High Court से बड़ा झटका, FIR रद्द करने की मांग ठुकराई
Topics mentioned in this article