Watch : गुजरात के जामनगर होटल में लगी आग पर काबू पाया गया, 27 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

मिली रही जानकारी के अनुसार आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग कैसे लगी इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. हमारी जांच फिलहाल जारी है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

गुजरात के जामनगर होटल में गुरुवार की शाम भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गईं. घटनास्थल पर जाकर राहत और बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही दमकल विभाग के कर्मचारियों ने होटल में फंसे 27 लोगों को को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. मिली रही जानकारी के अनुसार आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग कैसे लगी इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. हमारी जांच फिलहाल जारी है. 

जामनगर के कलेक्टर सौरभ परघी ने बताया कि होटल में जिस समय आग लगी उस दौरान होटल कर्मचारी समेत कुल 27 लोग अंदर थे. जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. अभी भी तलाशी अभियान जारी है. आग कैसे लगी, उसके कारणों का पता किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों को होटल के अंदर से सुरक्षित बाहर निकाला गया है उनमें से दो तीन लोगों ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की है. उन्हें फिलहाल पास के ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना में अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. 

Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst: बादल फटने से Thunag का इकलौता Bank बहा, करोड़ों रुपए और लॉकर किस हाल में?
Topics mentioned in this article