WATCH: हिमाचल में कहर बनकर बरसे बादल, चंबा में बाढ़ तो कुल्लू में भूस्खलन से हुई मौतें

चंबा के भरमौर में, मणिमहेश की हिंदू तीर्थयात्रा को बादल फटने के कारण अचानक आई बाढ़ के कारण रोक दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. चंबा बाढ़ का सितम झेल रहा है तो कुल्लू में भूस्खलन की वजह से कई लोगों ने अपनी जान तक गंवाई है. बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटनाओं के कारण राज्य में अभी तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. चंबा के भरमौर में, मणिमहेश की हिंदू तीर्थयात्रा को बादल फटने के कारण अचानक आई बाढ़ के कारण रोक दिया गया था.

इसका वीडियो भी सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा था. राज्य आपदा प्रबंधन के निदेशक सुदेश मोखता के अनुसार कुल्ली में लैंडस्लाइड के कारण दो लोगों की मौत की सूचना है. मृतकों की पहचान चावेलू देवी और कृतिका के रूप में की गई है. कुल्लू के ही देउती गांव में बादल फटने की वजह से दस दुकानें और तीन गाड़ियां बह गई हैं. भारी बारिश और जगह-जगह भूस्खलन की वजह से कुल्लू से मंडी तक राष्ट्रीय राज्यमार्ग को बंद किया गया है. 

Featured Video Of The Day
Mumbai में Rohit Arya ने बच्चों को हथियार क्यों बनाया? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article