महाकुंभ के 6 सबसे अद्भुत Video... ये रंग नहीं देखा तो क्या देखा

संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे सनातन आस्था से सबसे आयोजन महाकुंभ 2025 में अनेक रंग देखने को मिल रहे हैं. देश के कोने-कोने से अलग-अलग वेशभूषा में साधु संत यहां पर पहुंच रहे हैं. 144 साल बाद महाकुंभ के लिए कुछ खास संयोग बन रहा है. हर कोई कुंभ जाने से अपने आप को नहीं रोक पा रहा अलग-अलग तरह के महात्माओं के स्वरूप अलग-अलग तरह के अखाड़ा प्रमुख कुंभ के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

तीर्थराज प्रयागराज में आस्था का 'संगम' महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. पहले दिन सुबह-सुबह 50 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने बेहद शांति से आस्‍था की डुबकी लगाई. इस दिन की तैयारियां पिछले काफी दिन से चल रही थीं, जिसमें योगी सरकार की कई टीमें लगी हुई हैं. सोशल मीडिया भी पिछले कई दिनों से महाकुंभ की  खबरों से पटा पढ़ा है. महाकुंभ से जुड़ी पल-पल की जानकारी यू-ट्यूब पर देखने को मिल रही है. एनडीटीवी पर भी महाकुंभ की महाकवरेज की जा रही है. महाकुंभ से जुड़े हमारे कई वीडियोज को लाखों व्‍यूज मिले. आइए आपको भी दिखाते हैं, महाकुंभ से जुड़े ये अद्भुत वीडियो...
 

महाकुंभ में स्‍टीव जॉब्‍स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जाब्‍स बनीं कमला

एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन महाकुंभ में कल्‍पवास के लिए पहुंची हैं. वह यहां 'कमला' बनकर आई हैं. वे आध्यात्मिक गुरु कैलाशानंद गिरी के शिविर में रह रही हैं. कैलाशानंद गिरी ने उन्हें अपनी पुत्री का दर्जा दिया है और बताया कि वो वैचारिक रूप से वे हिंदू हो गई हैं. और उन्‍हें अपना गौत्र दिया है. 

Video : महाकुंभ में स्‍टीव जॉब्‍स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जाब्‍स बनीं कमला

8 साल का बच्चा घर छोड़ कर बन गया नागा बाबा? 

गोपाल गिरी नाम के बाल नागा की उम्र महज़ 8 साल है. प्रयागराज में कड़कड़ाती ठंड में बिना कपड़ों के शरीर पर भस्म लगाए श्मशान घाट पर आग तापने बैठे गोपाल बताते हैं कि क़रीब चार साल पहले उनके माता पिता ने उन्हें अपने गुरु को दान में दे दिया था. 

Video : 8 साल का बच्चा घर छोड़ कर बन गया नागा बाबा?

महाकुंभ को लेकर यूपी पुलिस की कितनी तैयारी?

आस्था के सबसे बड़े जन समागम महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु संगम की धारा में आस्था की डुबकी लगाएंगे. सुरक्षित महाकुंभ कराने का जिम्मेदारी यूपी पुलिस के कंधों पर है. इसके लिए पूरे प्रदेश से महाकुंभ के लिए 40 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी मेले में तैनात किए जा रहे है.

Advertisement

Video : महाकुंभ को लेकर यूपी पुलिस की कितनी तैयारी?

Featured Video Of The Day
India का Moon Mission, ISRO का 2040 तक 103 Satellites और Moon पर Human Landing का क्या है प्लान?
Topics mentioned in this article