20 days ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साउथ ब्‍लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में कई बैठकें की. पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव चरम पर है. ऐसे में पीएम मोदी का कई महत्‍वपूर्ण बैठकों में भाग लेने को काफी अहम माना जा रहा है.  राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद पीएम मोदी से मिलने के लिए गृह सचिव गोविंद मोहन पीएमओ पहुंचे. इससे पहले, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की और कहा कि रूस आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का पूरा समर्थन करता है और पहलगाम आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए. 

उधर, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि रक्षा सचिव ने इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री को ताजा हालात और सैन्य तैयारियों की जानकारी दी. वहीं, सोमवार को ही नई दिल्ली में जापान के रक्षा मंत्री ने भारत के रक्षा मंत्री से मुलाकात की. 

May 06, 2025 00:18 (IST)

बाबा केदार के दर्शन के लिए उमड़े भक्त, चौथे दिन ही आंकड़ा एक लाख के पार

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा विशेष रूप से केदारनाथ को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद से यात्रा के शुरुआती चार दिनों में ही दर्शनार्थियों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है. रुद्रप्रयाग जिले में 11,000 फुट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुले थे और सबसे कठिन यात्रा होने के बावजूद पहले ही दिन से केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. 

May 05, 2025 22:33 (IST)

भाजपा के वरिष्ठ नेता पी वेंकट सत्यनारायण ने आंध्र प्रदेश से राज्यसभा उपचुनाव जीता

भाजपा के वरिष्ठ नेता पी वेंकट सत्यनारायण ने सोमवार को आंध्र प्रदेश से राज्यसभा उपचुनाव में जीत हासिल की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. निर्वाचन अधिकारी आर वनिता रानी ने बताया कि दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था लेकिन उनमें से एक ही मापदंड पर खरा उतरा , फलस्वरूप सत्यनारायण (64) विजयी हो गए. रानी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘केवल दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया, लेकिन केवल एक ही उपयुक्त पाया गया. इसलिए, केवल एक नामांकन पर विचार किया गया है. परिणामस्वरूप, यह घोषित किया जाता है कि पका वेंकट सत्यनारायण निर्वाचित हुए हैं.’’

May 05, 2025 21:36 (IST)

कांग्रेस शासित राज्य पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहे : अनुराग ठाकुर

कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने सोमवार को हमीरपुर में सुखविंदर सिंह सुक्खु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. भाजपा ने सरकार पर पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने वाले केंद्र सरकार के फैसले पर सख्ती और पारदर्शिता नहीं अपनाने का आरोप लगाया. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य पाकिस्तानी नागरिकों के निष्कासन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

May 05, 2025 21:35 (IST)

मध्यप्रदेश: संपत्ति विवाद में अपराधी की पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के सतना जिले में हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हुए एक स्थानीय नेता की कथित संपत्ति विवाद को लेकर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस हत्याकांड से संबंधित एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि कम से कम 10 लोगों द्वारा पीड़ित पर लाठी, रॉड और पत्थरों से हमला किया जा रहा है. 

May 05, 2025 19:24 (IST)

कांग्रेस के शासन में बहुत सी गलतियां हुईं, राहुल गांधी कितनी माफी मांगेंगे : मंत्री प्रताप सरनाईक

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक ने ऑपरेशन ब्लू स्टार पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर सोमवार को कहा कि कांग्रेस के शासन में बहुत सारी गलतियां हुई हैं. राहुल गांधी इन सभी के लिए कितनी माफी मांगेंगे? शिवसेना नेता संजय राउत के राहुल गांधी की प्रशंसा पर सरनाईक ने कहा कि राउत कांग्रेस से सांसद बनना चाहते होंगे, शायद इसलिए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का दिल साफ है. 

May 05, 2025 18:08 (IST)

पीएमओ से निकले एनएसए अजित डोभाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल पीएमओ से निकल गए हैं. वहीं गृह सचिव गोविंंद मोहन पीएमओ पहुंचे हैं.  

Advertisement
May 05, 2025 18:03 (IST)

आबकारी नीति: केजरीवाल, सिसोदिया की याचिकाओं पर 12 अगस्त को सुनवाई करेगी अदालत

दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को कथित आबकारी नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय के आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के निचली अदालत के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की याचिकाओं पर सुनवाई 12 अगस्त को तय की. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पेश वकील ने कहा कि 2024 में दायर याचिकाएं निरर्थक हैं क्योंकि एजेंसी को अपेक्षित मंजूरी मिल गई थी. अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने न्यायमूर्ति रवीन्द्र डुडेजा के समक्ष कहा, 'हमारे पास मंजूरी है. मंजूरी अदालत में दाखिल कर दी गई है.'

May 05, 2025 17:44 (IST)

केएफसीसी ने गायक सोनू निगम के खिलाफ शुरू किया ‘असहयोग’ अभियान

‘कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स’ ने बेंगलुरू में हाल ही में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान कन्नड़ समुदाय के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने के आरोप में बॉलीवुड के गायक सोनू निगम के विरोध में ‘असहयोग’ अभियान की सोमवार को घोषणा की. केएफसीसी के अध्यक्ष एम. नरसिम्हुलु ने संवाददाताओं से कहा कि गायक के साथ असहयोग तब तक जारी रहेगा जब तक वह कर्नाटक के लोगों से बिना शर्त माफी नहीं मांग लेते. नरसिम्हुलु ने कहा कि कर्नाटक भर में सोनू निगम के साथ असहयोग किया जाएगा. यह बिलकुल प्रतिबंध जैसा है, उन्हें कर्नाटक की जनता से माफी मांगनी चाहिए. 

Advertisement
May 05, 2025 17:42 (IST)

हेमंत सोरेन ने झामुमो की 63 सदस्यीय नई केंद्रीय कमेटी का किया ऐलान, परिवार के छह लोग भी शामिल

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्रीय कमेटी का ऐलान कर दिया है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने सोमवार को कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी की पूरी सूची जारी की. नई कमेटी में आठ उपाध्यक्ष, पांच महासचिव और चार सचिव बनाए गए हैं. कुल 63 लोगों को कमेटी में जगह दी गई है, जिनमें 31 लोग आदिवासी (अनुसूचित जनजाति) समुदाय से हैं. कमेटी में हेमंत सोरेन सहित उनके परिवार के छह लोग शामिल हैं. 14-15 अप्रैल को रांची में आयोजित झामुमो के 13वें केंद्रीय अधिवेशन में चार हजार प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ध्वनिमत से शिबू सोरेन को पार्टी का संस्थापक संरक्षक और हेमंत सोरेन को अध्यक्ष चुना गया था. इसी अधिवेशन में हेमंत सोरेन को पार्टी की कमेटी के गठन के लिए भी अधिकृत किया गया था.

May 05, 2025 17:41 (IST)

मोहम्‍मद शमी को जान से मारने की धमकी

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी दी गई है. शमी को यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. इस मामले में मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने अमरोहा पुलिस को एफआईआर के लिए तहरीर दी है. अमरोहा एसपी के आदेश पर अमरोहा साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज कर ली है और इस मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement
May 05, 2025 17:16 (IST)

ममता बनर्जी के मुर्शिदाबाद दौरे को लेकर बरसे गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद दौरे को लेकर कहा कि ममता बनर्जी वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं. साथ ही कहा कि यह वही ममता बनर्जी हैं जिन्होंने कहा था कि उनके रहते कोई भी बांग्लादेशी को नहीं निकाल सकता है. उन्‍होंने मुर्शिदाबाद को लेकर कहा कि सब कुछ प्रशासन के संरक्षण में हुआ, जब बंगाल में सभी हिंदुओं में आक्रोश की भावना पैदा हुई तो ममता बनर्जी 27 दिन बाद मगरमच्छ के आंसू बहाने पहुंचीं हैं. साथ ही कहा कि उनके राज में हिंदू वहां सुरक्षित नहीं हैं, बंगाल की जनता ये समझ चुकी है. 

May 05, 2025 17:09 (IST)

अमित शाह ने दिल्‍ली में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्‍वयन को लेकर ली रिव्‍यू मीटिंग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन पर गृह मंत्रालय (एमएचए) में समीक्षा बैठक की. बैठक में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा मौजूद रहे. 

Advertisement
May 05, 2025 17:07 (IST)

दिल्‍ली के तैमूर नगर में कई अवैध निर्माणों को किया ध्‍वस्‍त

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया. इस दौरान कई अवैध निर्माणों को ध्‍वस्‍त किया गया. 

May 05, 2025 15:00 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दायर अवमानना याचिका की खारिज

सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस के बारे में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दायर अवमानना याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि हमारे कंधे चौड़े हैं और हम याचिका पर विचार नहीं करना चाहते. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दायर रिट याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया. याचिका में सुप्रीम कोर्ट और सीजीआई संजीव खन्ना पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए दुबे पर अवमानना ​​कार्यवाही करने की मांग की गई थी. सुनवाई के दौरान सीजीआई ने कहा- हमारे कंधे मजबूत हैं, हम याचिका पर विचार नहीं करना चाहते हैं.

May 05, 2025 12:53 (IST)

पहलगाम हमले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने रक्षा सचिव से की मुलाकात

पहलगाम हमले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज रक्षा सचिव से मुलाकात की है. इससे पहल वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की.

May 05, 2025 12:16 (IST)

गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, 83.51% साइंस और 93.7% स्टूडेंट जनरल स्ट्रीम में पास

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक वन क्षेत्र में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए वहां से पांच संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) और दो वायरलेस सेट बरामद किए. अधिकारियों ने बताया कि इस्तेमाल के लिये तैयार पांचों आईईडी (जिनका वजन आधा किलोग्राम से पांच किलोग्राम के बीच था) को मौके पर ही नियंत्रित विस्फोट में नष्ट कर दिया गया. इससे सीमावर्ती जिले में विस्फोट करने की आतंकवादियों की साजिश विफल हो गई.

May 05, 2025 12:12 (IST)

सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद अब रुकी हुई जलविद्युत परियोजनाओं में आ सकती है तेजी, बैठक जल्द

सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद अब रुकी हुई जलविद्युत परियोजनाओं में तेजी लाने की कोशिश की जा सकती है. यहां आपको बता दें कि इसी हफ्ते गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक और बड़ी बैठक होने की संभावना है. सिंधु जल संधि निलंबित करने के बाद से ही गृहमंत्री अमित शाह और जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के बीच दो बैठकें हो चुकी हैं. 

May 05, 2025 10:45 (IST)

कानपुर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की जलकर मौत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के चमनगंज स्थित पांच मंजिला इमारत में लगी आग में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत पर दुख जताया है. मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राहत और बचाव के कार्यों में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार का प्रशासन को निर्देश भी दिया है.

May 05, 2025 09:16 (IST)

कुलगाम नाले में कूदने वाले युवक की मौत का आखिर क्या है सच, जानें

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में युवक की मौत का मामला गरमा गया है. रविवार को कुलगाम के तंगमार्ग के 22 साल के इम्तियाज अहमद मागरे का शव अदबल नाले से बरामद किया गया था. पुलिस का कहना है कि मागरे एक ओवरग्राउंड वर्कर था और उसने सेना को आतंकियों का एक ठिकाना भी दिखाया था. इसके बाद वह रविवार को एक बार फिर आतंकियों का दूसरा ठिकाना दिखाने के लिए जा रहा था लेकिन तभी उसने नाले में छलांग मार ली और डूबकर मर गया.

May 05, 2025 09:05 (IST)

लखनऊ पुलिस की हुई बदमाशों से मुठभेड़, दो को किया गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये मुठभेड़ गोमती नगर इलाके के सहारा होम पुल के नीचे हुई है. बीते दिनों इन दोनों बदमाशों ने विपुल खंड और विवेक खंड में पर्स स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था.  मोनू राजपूत और महेश रावत पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं.  मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करवाया है. बदमाशों के पास से असलहा, बाइक और लूट का सामान बरामद किया गया है. 

May 05, 2025 09:00 (IST)

पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. शहरी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और भारत के बिजली क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में उनके प्रयास सराहनीय हैं. मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.“

May 05, 2025 07:57 (IST)

मुंबई-गोवा हाइवे पर बस हादसा, एक की मौत

मुंबई-गोवा हाइवे पर एक बस हादसा हुआ है.  बस में कुल 35 लोग सवार थे. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं.  मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है, और घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.  स्थानीय पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.

May 05, 2025 07:56 (IST)

भारत से तनाव के बीच अपनी जेब भर रही पाक सरकार, मंत्रियों की सैलरी 188% बढ़ी- जानिए कितनी कमाई

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत आतंकियों के पनाहगारों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है. लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान की सरकार अपनी जेबें भरने में लगी है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने केंद्रीय मंत्रियों और राज्य मंत्रियों (वेतन, भत्ते और विशेषाधिकार) संशोधन अध्यादेश, 2025 पर साइन कर दिया है. इससे केंद्रीय और राज्य मंत्रियों के मासिक वेतन में 188% तक की वृद्धि हुई है. यह रिपोर्ट पाकिस्तान के जियो न्यूज ने छापी है.

May 05, 2025 07:34 (IST)

पाकिस्तान ने लगातार 11वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर फायरिंग से बाज नहीं आ रहा है और लगातार 11वें दिन भी सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तानी सेना लगातार फायरिंग कर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है. सेना के मुताबिक, पाकिस्तानी सैन्य चौकियों से 4-5 मई की रात के दौरान एक बार फिर से फायरिंग की गई. इस गोलीबारी का भारतीय सेना ने तुरंत कठोर जवाब दिया. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार से बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की है. भारतीय सेना ने तुरंत और सटीक रूप से इसका जवाब दिया.

May 05, 2025 06:34 (IST)

पांच लोग अंदर फंसे, आग बुझाने के प्रयास जारी: कानपुर की मेयर

Featured Video Of The Day
Lucknow Firing: लखनऊ में एक युवक को दौड़ाकर गोलियां मारी गईं, घटना का CCTV वायरल