उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में चौकी निर्माण के लिए धन मांगने के आरोप में सोमवार को जिले के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और हरसोली चौकी प्रभारी को पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने बताया कि हेड कांस्टेबल उमेश कुमार और कांस्टेबल नीतिक को निलंबित कर दिया गया है, जबकि शाहपुर थाना अंतर्गत हरसोली चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह को पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया है.
पहलगाम हमले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने रक्षा सचिव से की मुलाकात
पहलगाम हमले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज रक्षा सचिव से मुलाकात की है. इससे पहल वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की.
गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, 83.51% साइंस और 93.7% स्टूडेंट जनरल स्ट्रीम में पास
सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक वन क्षेत्र में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए वहां से पांच संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) और दो वायरलेस सेट बरामद किए. अधिकारियों ने बताया कि इस्तेमाल के लिये तैयार पांचों आईईडी (जिनका वजन आधा किलोग्राम से पांच किलोग्राम के बीच था) को मौके पर ही नियंत्रित विस्फोट में नष्ट कर दिया गया. इससे सीमावर्ती जिले में विस्फोट करने की आतंकवादियों की साजिश विफल हो गई.
सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद अब रुकी हुई जलविद्युत परियोजनाओं में आ सकती है तेजी, बैठक जल्द
सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद अब रुकी हुई जलविद्युत परियोजनाओं में तेजी लाने की कोशिश की जा सकती है. यहां आपको बता दें कि इसी हफ्ते गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक और बड़ी बैठक होने की संभावना है. सिंधु जल संधि निलंबित करने के बाद से ही गृहमंत्री अमित शाह और जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के बीच दो बैठकें हो चुकी हैं.
कानपुर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की जलकर मौत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के चमनगंज स्थित पांच मंजिला इमारत में लगी आग में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत पर दुख जताया है. मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राहत और बचाव के कार्यों में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार का प्रशासन को निर्देश भी दिया है.
कुलगाम नाले में कूदने वाले युवक की मौत का आखिर क्या है सच, जानें
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में युवक की मौत का मामला गरमा गया है. रविवार को कुलगाम के तंगमार्ग के 22 साल के इम्तियाज अहमद मागरे का शव अदबल नाले से बरामद किया गया था. पुलिस का कहना है कि मागरे एक ओवरग्राउंड वर्कर था और उसने सेना को आतंकियों का एक ठिकाना भी दिखाया था. इसके बाद वह रविवार को एक बार फिर आतंकियों का दूसरा ठिकाना दिखाने के लिए जा रहा था लेकिन तभी उसने नाले में छलांग मार ली और डूबकर मर गया.
लखनऊ पुलिस की हुई बदमाशों से मुठभेड़, दो को किया गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये मुठभेड़ गोमती नगर इलाके के सहारा होम पुल के नीचे हुई है. बीते दिनों इन दोनों बदमाशों ने विपुल खंड और विवेक खंड में पर्स स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था. मोनू राजपूत और महेश रावत पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं. मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करवाया है. बदमाशों के पास से असलहा, बाइक और लूट का सामान बरामद किया गया है.
पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. शहरी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और भारत के बिजली क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में उनके प्रयास सराहनीय हैं. मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.“
मुंबई-गोवा हाइवे पर बस हादसा, एक की मौत
मुंबई-गोवा हाइवे पर एक बस हादसा हुआ है. बस में कुल 35 लोग सवार थे. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है, और घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. स्थानीय पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.
भारत से तनाव के बीच अपनी जेब भर रही पाक सरकार, मंत्रियों की सैलरी 188% बढ़ी- जानिए कितनी कमाई
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत आतंकियों के पनाहगारों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है. लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान की सरकार अपनी जेबें भरने में लगी है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने केंद्रीय मंत्रियों और राज्य मंत्रियों (वेतन, भत्ते और विशेषाधिकार) संशोधन अध्यादेश, 2025 पर साइन कर दिया है. इससे केंद्रीय और राज्य मंत्रियों के मासिक वेतन में 188% तक की वृद्धि हुई है. यह रिपोर्ट पाकिस्तान के जियो न्यूज ने छापी है.
पाकिस्तान ने लगातार 11वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर फायरिंग से बाज नहीं आ रहा है और लगातार 11वें दिन भी सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तानी सेना लगातार फायरिंग कर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है. सेना के मुताबिक, पाकिस्तानी सैन्य चौकियों से 4-5 मई की रात के दौरान एक बार फिर से फायरिंग की गई. इस गोलीबारी का भारतीय सेना ने तुरंत कठोर जवाब दिया. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार से बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की है. भारतीय सेना ने तुरंत और सटीक रूप से इसका जवाब दिया.