भारत के मतदाता एक दिन बीजेपी को भी चौंका देंगे : शशि थरूर

शशि थरूर ने कहा- भारतीय मतदाता में चौंका देने की क्षमता है, अभी उन्होंने भाजपा को वह दिया है जो वह चाहती थी

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कांग्रेस के सांसद शशि थरूर (फाइल फोटो).
जयपुर:

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविवार को कहा कि भारतीय मतदाता ने हमेशा चौंकाया है और भाजपा को भी एक दिन इसके बारे में पता चल जाएगा. थरूर की यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार की पृष्ठभूमि में आई है. थरूर ने जयपुर साहित्य महोत्सव (JLF) में कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड और गोवा में बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी, ‘‘हमारे पास अकेली सबसे बड़ी पार्टी होने की बहुत अच्छी संभावनाएं थीं.''

तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा, ‘‘हालांकि मैं आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट करना चाहता हूं कि दोनों राज्यों में मतदाताओं की संख्या अपेक्षाकृत कम है और शायद इस स्थिति के लिए यह जिम्मेदार है.''

राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में प्रचार अभियान के बावजूद, पार्टी 403 विधानसभा सीटों में से केवल दो पर ही जीत हासिल कर पाई. इसमें उसकी वोट हिस्सेदारी महज 2.33 प्रतिशत रही. साथ ही कांग्रेस पार्टी के अधिकांश उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.

थरूर ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी के लिए उल्लेखनीय और ऊर्जावान प्रचार किया, और ‘‘मेरे दृष्टिकोण से, मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस को किसी एक व्यक्ति के प्रचार के आधार पर दोष दिया जा सकता है.''

प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार पर सांसद ने कहा, 'आपने उन्हें हर जगह देखा होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक-दो बार गिरफ्तार किया जाना भी शामिल है.''

66 वर्षीय नेता थरूर ने राजनीतिक विश्लेषकों द्वारा परिणामों को 'पूर्वनिश्चित फ़ैसले' के रूप में वर्णित करने पर भी आश्चर्य व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बहुत कम लोगों ने एग्जिट पोल आने तक भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की थी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारतीय मतदाता में चौंका देने की क्षमता है और एक दिन वे भाजपा को भी चौंका देंगे. उन्होंने कहा, 'लेकिन अभी उन्होंने भाजपा को वह दिया है जो वह चाहती थी.'

जेएलएफ का 15वां संस्करण बृहस्पतिवार को यहां शुरू हुआ और 2006 में इसकी स्थापना के बाद से पहली बार यह हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है. यह कोविड के कारण 5 से 9 मार्च तक डिजिटल तरीके से आयोजित किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में विभागों का बंटवारा, गृह मंत्रालय CM Fadnavis के पास, Shinde को तीन मिनिस्ट्री
Topics mentioned in this article