19 days ago

Putin India Visit update: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी की हैदराबाद हाउस में अहम बैठक के बाद साझा बयान जारी किया. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा आज भारत और रूस के 23वें शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है. उनकी यात्रा ऐसे समय में हुई है, जब हमारे संबंध नई ऊंचाइयों पर हैं. वहीं रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि हम मेक इन इंडिया प्रोग्राम में भारत की मदद करेंगे.जो पीएम नरेंद्र मोदी के दिल के करीब है.

आप बने रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ जहां आपको व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा (Putin India Visit) के तमाम अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Here are the Updates of Putin India Visit, Russia President Modi Meeting 

Dec 06, 2025 00:04 (IST)

पुतिन ने ली विदाई, गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए जताया आभार

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिनी भारत यात्रा खत्म करके शुक्रवार देर रात दिल्ली से रवाना हो गए. विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर ने उन्हें हवाई अड्डे पर विदाई दी. नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में बताया कि विदा लेते वक्त राष्ट्रपति पुतिन ने भारत के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया.

Dec 05, 2025 16:55 (IST)

इंडो-रूस इकोनॉमी समिट में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने समिट में भारत और रूस के संबंधों पर बात की.

Dec 05, 2025 16:54 (IST)

भारत और रूस में आपसी विश्वास है : पीएम मोदी

इंडो-रूस इकोनॉमी समिट में पीएम मोदी ने कहा कि आज हमने अपने दोनों देशों को नागरिकों के लिए टूरिस्ट वीजा पर कई अहम फैसले लिए हैं. इससे दोनों देशों के बीच टूरिज्म को बढावा मिलेगा. इससे रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.हम मानवता की भलाई सुनिश्चित करना चाहते हैं. दोनों देशों में अपार संभावनाएं हैं. भारत और रूस में आपसी विश्वास है.

Dec 05, 2025 16:52 (IST)

भारत आज दुनिया में स्किल्ड कैपिटल के तौर पर उभर रहा है

पीएम मोदी ने कहा कि 20230 तक दोनों देशों के बीच 100 बिलियन डॉलर के कारोबार का लक्ष्य है. सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने में मैन पावर मोबिलिटी बढ़ाने की अहम भूमिका है. भारत आज दुनिया में स्किल्ड कैपिटल के तौर पर उभर रहा है.

Dec 05, 2025 16:51 (IST)

बहुत कम समय में बड़ा लक्ष्य हासिल करेंगे: पीएम मोदी

इंडो-रूस इकोनॉमी समिट में पीएम मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. सिविल न्यूक्लियर सेक्टर में नई संभावनाएं हैं. भारत-रूस के बीच फ्री ट्रेड पर बातचीत हुई. डिफेंस और स्पेस सेक्टर को प्राइवेट सेक्टर के लिए खोला गया.

Dec 05, 2025 16:35 (IST)

इंडो-रूस इकोनॉमी समिट में हिस्सा लेने पहुंचे पुतिन-मोदी

इंडो-रूस इकोनॉमी समिट में हिस्सा लेने भारत मंडपम पुतिन और मोदी पहुंच गए हैं. दोनों नेता यहां आर्थिक मुद्दों पर बात करेंगे. साथ ही दोनों देशों के उद्योगपतियों को आगे बढ़ने की राह भी दिखाएंगे.

Advertisement
Dec 05, 2025 15:07 (IST)

Modi-Putin Joint Statement: पुतिन और PM मोदी के साझा बयान में आतंकवाद और पहलगाम हमले का जिक्र- बड़ी बातें

M Modi-Putin Meeting: 23वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित हुआ. इस शिखर सम्मेलन की टाइमिंग बहुत बहुत अहम है.

Dec 05, 2025 14:53 (IST)

रुबल और रूपये में हमारा कारोबार: पुतिन

रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने कहा, हमारा कारोबार रुबल और रूपये में हो रहा है. हम मेक इन इंडिया में सहयोग करेंगे. नया लॉजिस्टिक रूट बनाने पर भी चर्चा कर रहे हैं. भारतीय महासागर रूट का इस्तेमाल करने पर बात चल रही है. मशीन मैनिफैक्चरिंग के लिए हम सहयोग को तैयार हैं. मेक इन इंडिया प्रोग्राम में भी सहयता करने को तैयार हैं जो पीएम नरेंद्र मोदी के दिल के करीब है.

Advertisement
Dec 05, 2025 14:51 (IST)

"रूस और इंडियन इकोनॉमिक सहयोग संगठन आपस में मिलकर काम कर रहे हैं": पुतिन

पुतिन ने अपने बयान में आगे कहा, हम ट्रेन, निवेश और तकनीक को लेकर बातचीत आगे बढ़ा रहे हैं. रूस और इंडियन इकोनॉमिक सहयोग संगठन आपस में मिलकर काम कर रहे हैं. ऑयल, गैस जैसी वैसी सभी चीजें देने के लिए तैयार हैं जो भारत के विकास के लिए जरूरी है. एनर्जी के लिए हम सभी तरह के सहयोग करना चाहते हैं.

Dec 05, 2025 14:49 (IST)

हम लोग टेलीफोन पर कई अहम मुद्दों पर बातचीत करते रहते हैं: पुतिन

पुतिन ने आगे कहा कि  मैंने और पीएम मोदी ने आपसी बातचीत की है. हम लोग टेलीफोन पर कई अहम मुद्दों पर बातचीत करते रहते हैं.  रूस और भारत के आपसी संबंध काफी मजबूत हैं. हमारे आपसी रिश्ते आर्थिक सहित सभी जगह मजबूत हो रहे हैं.

Advertisement
Dec 05, 2025 14:48 (IST)

शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद: पुतिन

हैदराबाद हाउस में हुई इस बैठक के बाद पुतिन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, भारत में शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद. मैं और मोदी साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

Dec 05, 2025 14:47 (IST)

दुनिया के मंचों पर रूस से सहयोग मिलता रहा: मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के मंचों पर रूस से सहयोग मिलता रहा.

Advertisement
Dec 05, 2025 14:44 (IST)

"हम रूसी नागरिकों के लिए 30 दिन के लिए ई टूरिस्ट वीजा और 30 दिन के लिए ग्रुप ई वीजा की शुरुआत करने जा रहे हैं"

पीएम मोदी ने कहा, दशकों से दोनों देशों के लोगों में एक दूसरे के प्रति स्नेह सम्मान और आत्मीयता का भाव रहा है, हमने कई कदम उठाए हैं, हाल ही में रूस भारत के दो नए कन्सुलेट खोले गए हैं, इससे आपकी नजदीकियां बढ़ेगी, इस साल अक्तूबर में लाखों श्रद्धालुओ को कालमिकियां में भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष का लाभ मिला. हम रूसी नागरिकों के लिए 30 दिन के लिए ई टूरिस्ट वीजा और 30 दिन के लिए ग्रुप ई वीजा की शुरुआत करने जा रहे हैं.

Dec 05, 2025 14:44 (IST)

Putin In India LIVE: भारत, रूस ने माइग्रेशन और मोबिलिटी पर एग्रीमेंट किया

Putin In India LIVE: भारत और रूस ने माइग्रेशन और मोबिलिटी, हेल्थ और फूड सेफ्टी सेक्टर में सहयोग पर एग्रीमेंट किए.

Dec 05, 2025 14:42 (IST)

दोस्त पुतिन के नेतृत्व ने रूस-भारत संबंध को ऊंचाई दी, साझा बयान में पीएम मोदी

हैदराबाद हाउस में हुई इस बैठक के बाद दोनों नेताओं ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया जिस पीएम मोदी ने कहा, "मुझे 23वें शिखर सम्मेलन में पुति का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है.

Dec 05, 2025 14:40 (IST)

"राष्ट्रपति पुतिन का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं": मोदी

PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "...15 साल पहले, 2010 में, हमारी पार्टनरशिप को स्पेशल प्रिविलेज्ड स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप का दर्जा दिया गया था. पिछले ढाई दशकों से, उन्होंने (राष्ट्रपति पुतिन) अपनी लीडरशिप और विज़न से इस रिश्ते को आगे बढ़ाया है. हर हाल में उनकी लीडरशिप ने हमारे रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. मैं इस गहरी दोस्ती और भारत के प्रति पक्के कमिटमेंट के लिए अपने दोस्त, राष्ट्रपति पुतिन का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं."

Dec 05, 2025 14:35 (IST)

Modi- Putin Summit LIVE: दोनों देशों प्रतिनिधिमंडल आपस में हुए समझौते (MoU) का आदान-प्रदान किया

राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी के साझा बयान के पहले दोनों देशों प्रतिनिधिमंडल आपस में हुए समझौते (MoU) का आदान-प्रदान किया.

Dec 05, 2025 12:57 (IST)

Modi- Putin Summit LIVE: पुतिन ने राजघाट पर विजिटर्स बुक में क्या लिखा?

पुतिन ने विजिटर्स बुक में गांधी जी के बारे में अपने विचार लिखें. इसमें पुतिन ने गांधी जी को आधुनिक भारत का संस्थापक बताया और लिखा कि महात्मा गांधी ने दिया विश्व शांति का संदेश दिया था. रूसी भाषा में जाहिर किए गए अपने विचार में पुतिन ने लिखा कि. "आधुनिक भारतीय राज्य के संस्थापकों में से एक, महान विचारक और मानवतावादी- महात्मा गांधी ने विश्व शांति के उद्देश्य में अमिट योगदान दिया. स्वतंत्रता, नैतिकता और मानवीयता के बारे में उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं..."

विस्तार में पढ़ने के लिए नीचे दिए आर्टिकल की हेडलाइन पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: गांधी के सिद्धांत.. राजघाट पर बापू के लिए राष्ट्रपति पुतिन ने क्या-क्या लिखा जानिए

Dec 05, 2025 12:45 (IST)

Modi- Putin Summit LIVE: पुतिन ने मोदी से कहा, "यूक्रेन शांति समझौते के डिटेल्स भारत के साथ शेयर किए"

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ शिखर वार्ता के दौरान कहा कि रूस ने यूक्रेन शांति समझौते पर चल रही बातचीत के डिटेल्स भारत के साथ साझा (शेयर) किए हैं.

Dec 05, 2025 12:36 (IST)

Modi- Putin Summit LIVE: पुतिन ने यूक्रेन शांति पहल के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन शांति पहल पर भारत के फोकस के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है. पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ शिखर वार्ता के दौरान कहा कि हम यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान पर काम कर रहे हैं.

Dec 05, 2025 12:27 (IST)

Modi- Putin Summit LIVE:मोदी और पुतिन की बैठक में उठा यूक्रेन का मुद्दा

हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और पुतिन की बैठक में यूक्रेन का मुद्दा उठा है. यहां पीएम मोदी ने कहा कि भारत कोई तटस्थ देश नहीं है. भारत का पक्ष शांति का है. भारत रूस आर्थिक संबंधों का विस्तार हो. उन्होंने कहा कि यूक्रेन संकट के बाद लगातार दोनों देश चर्चा कर रहे हैं और शांति का रास्ता सबको मिलकर तलाशना होगा. पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को 'दूरदर्शी नेता' भी कहा.

Dec 05, 2025 12:10 (IST)

Putin India Visit LIVE: हैदराबाद हाउस पहुंचे पुतिन, पीएम मोदी के साथ बैठक शुरू

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हैदराबाद हाउस पहुंच चुके हैं. यहां हैदराबाद हाउस में पुतिन और पीएम मोदी की अहम बैठक हो रही है. इससे पहले राजघाट में उन्होंने महात्मा गांधी को नमन किया और उससे पहले राष्ट्रपति भवन में उनका राजकीय स्वागत किया गया.

Dec 05, 2025 11:55 (IST)

Putin India Visit LIVE: राजघाट से हैदराबाद हाउस के लिए निकले पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का काफिला राजघाट से हैदराबाद हाउस के लिए निकल चुका है. हैदराबाद हाउस में पुतिन और पीएम मोदी की अहम बैठक होने वाली है. राजघाट में उन्होंने महात्मा गांधी के स्मारक पर अपनी श्रद्धांजली अर्पित की. 

Dec 05, 2025 11:52 (IST)

Putin India Visit LIVE: राजघाट पहुंचे पुतिन, महात्मा गांधी को किया नमन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद राजघाट पहुंचे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी के स्मारक पर अपनी श्रद्धांजली अर्पित की. 

Dec 05, 2025 11:33 (IST)

Putin India Visit LIVE: तोपों की सलामी के बाद राजघाट के लिए निकले पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद राजघाट के लिए निकल चुके हैं. यहां वो महात्मा गांधी के स्मारक पर अपनी श्रद्धांजली अर्पित करेंगे. इससे पहले राष्ट्रपति भवन में पुतिन को भारत की तीनों सेनाओं ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. 

Dec 05, 2025 11:28 (IST)

Putin India Visit LIVE: एक दूसरे के प्रतिनिधिमंडल से मिले पुतिन और राष्ट्रपति मुर्मू

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को राष्ट्रपति भवन में तोपों की सलामी मिल चुकी है, भारत की तीनों सेनाओं ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद पहले राष्ट्रपति पुतिन को भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मिलाया गया और उसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू की मुलाकात रूसी प्रतिनिधिमंडल से कराई गई. 

Dec 05, 2025 11:21 (IST)

Putin India Visit LIVE: राष्ट्रपति भवन में पुतिन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां उनका राजकीय सम्मान हुआ. पहले राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने उन्हें रिसीव किया. इसके बाद भारत की तीनों सेनाओं ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

Dec 05, 2025 11:17 (IST)

Putin India Visit LIVE: राष्ट्रपति भवन पहुंचे पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. यहां उनका राजकीय सम्मान होगा और भारत की तीनों सेनाएं उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देंगी. इस आयोजन में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति भवन में मौजूद हैं.

Dec 05, 2025 11:04 (IST)

Putin India Visit LIVE: राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति भवन में मौजूद

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कुछ ही देर में राष्ट्रपति भवन पहुंचने वाले हैं. यहां उनका राजकीय सम्मान होगा और भारत की तीनों सेनाएं उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देंगी. इस आयोजन में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति भवन में मौजूद हैं.

Dec 05, 2025 10:58 (IST)

Putin India Visit LIVE: पुतिन की यात्रा के मद्देनजर दिल्ली में बड़े पैमाने पर यातायात प्रतिबंध लगाए गए

दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करके कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा के मद्देनजर शुक्रवार को मध्य दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में यातायात प्रतिबंध हैं और कई मार्ग परिवर्तित (रूट डाइवर्जन) किए गए हैं. इसमें यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं. दिल्ली में अपने कार्यक्रमों के तहत पुतिन राजघाट, भारत मंडपम, हैदराबाद हाउस और राष्ट्रपति भवन सहित अन्य स्थानों पर जाएंगे. दफ्तर जाने वाले लोगों और यात्रियों को मदर टेरेसा क्रीसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, जनपथ रोड, प्रगति मैदान सुरंग, आईटीओ चौक आदि पर यातायात परिवर्तन का सामना करना पड़ेगा.

Dec 05, 2025 10:42 (IST)

Putin India Visit LIVE: राष्ट्रपति भवन में कुछ देर में पहुंचेंगे पुतिन, होगा राजकीय सम्मान, मिलेगा गार्ड ऑफ ऑनर

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 11 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचेंग, जहां उनका राजकीय सम्मान किया जाएगा. यहां वो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उन्हें भारत की तीनों सेनाओं की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इसके बाद यहीं से पुतिन राजघाट के लिए निकलेंगे, जहां वो महात्मा गांधी के स्मारक पर श्रद्धांजली अर्पित करेंगे.

Dec 05, 2025 10:35 (IST)

Putin India Visit LIVE: बिहार के लीफ आर्टिस्ट का कमाल, पत्ते पर दिखाई भारत-रूस की दोस्ती

भारत-रूस के बीच हो रहे 23वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के मौके पर मुंगेर के अंतरराष्ट्रीय सैंड और लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने अपनी विशेष कला के माध्यम से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का अनोखे अंदाज में स्वागत किया है. मधुरेंद्र ने करीब 5 घंटे की मेहनत से मात्र 3 सेंटीमीटर के पीपल के हरे पत्ते पर बारीकी से एक सूक्ष्म कलाकृति तैयार की है. इस माइक्रो लीफ आर्ट में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रूस के राष्ट्रपति का स्वागत करते चित्र उकेरा गया है.

Dec 05, 2025 10:32 (IST)

Putin India Visit LIVE: भारत आता पुतिन का प्लेन दुनिया का सबसे अधिक ट्रैक किया जाने वाला प्लेन था

फ्लाइट राडार 24 के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भारत ला रहा प्लेन गुरुवार, 4 नवंबर को दुनिया में सबसे अधिक ट्रैक किया गया प्लेन था.

 

क्या आपको पता है कि इस खास प्लेन का मॉडन नेम इल्युशिन IL-96-300 PU है. इसे "फ्लाइंग प्लूटन" कहा जाता है. विमान में एडवांस कम्यूनिकेशन, मिसाइल सुरक्षा, बैठक कक्ष, एक जिम, एक बार और एक चिकित्सा सुविधा है. इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आप नीचे दिए आर्टिकल हेडलाइन पर क्लिक कीजिए.

यह भी पढ़ें: व्लादिमीर पुतिन का यह प्लेन है खास! कोड नेम 'फ्लाइंग प्लूटन'- इस पर मौजूद है रूस का न्यूक्लियर बटन

Dec 05, 2025 10:13 (IST)

Putin India Visit LIVE: पुतिन के दौरे के बीच अमेरिका से बड़ा अपडेट

पुतिन के भारत दौरे के बीच अमेरिका से बड़ा अपडेट आया है. अमेरिकी कांग्रेस की एक प्रमुख कमेटी अगले सप्ताह 10 दिसंबर को एक सार्वजनिक बैठक करने जा रही है, जिसमें भारत–अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की दिशा पर चर्चा होगी. इस बैठक में दोनों देशों के बीच बदलते रक्षा, आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों पर खास ध्यान दिया जाएगा.

Dec 05, 2025 09:35 (IST)

Putin India Visit LIVE: "हम भारत में एक दोस्त देश को देखते हैं"- रूसी शतरंज ग्रैंडमास्टर सर्गेई कारजाकिन

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार रूसी शतरंज ग्रैंडमास्टर सर्गेई कारजाकिन ने शुक्रवार को नई दिल्ली और मॉस्को के बीच बढ़ती गर्मजोशी पर भरोसा जताया और भारत को एक "मित्र देश" और भविष्य के सहयोग के लिए एक प्रमुख भागीदार बताया. दिल्ली में बोलते हुए, कारजाकिन ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि हमारा रिश्ता बढ़ेगा. हम भारत में एक दोस्त देश देखते हैं. हमें उम्मीद है कि हमारे पास यहां बहुत सारी परियोजनाएं होंगी और शायद शतरंज में भी."

Dec 05, 2025 09:03 (IST)

Putin India Visit LIVE: पुतिन का भारत दौरा क्यों महत्वपूर्ण है?

पुतिन की भारत यात्रा की टाइमिंग महत्वपूर्ण है. यह भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने का प्रतीक है, जो राष्ट्रपति के रूप में पुतिन के पहले वर्ष के दौरान शुरू हुआ था. 2000 के बाद से, दोनों देशों ने वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित किए हैं, जिसमें भारतीय नेता एक वर्ष मास्को का दौरा करते हैं और अगले वर्ष रूसी राष्ट्रपति नई दिल्ली आते हैं.

हालांकि, यह परंपरा 2022 में रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद टूट गई थी. उस साल पीएम मोदी को शिखर सम्मेलन के लिए रूस जाना था, लेकिन शिखर सम्मेलन स्थगित कर दिया गया था. अगले साल, पुतिन नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए. इसकी वजह थी कि यूक्रेन युद्ध को लेकर अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था. आखिरकार, 2024 में, वार्षिक शिखर सम्मेलन फिर से शुरू हुआ, जिसमें पीएम मोदी ने रूस का दौरा किया. अब पुतिन इस साल भारत आए हैं. पुतिन ऐसे समय में भारत में हैं जब नई दिल्ली भारत पर अमेरिका ने अतिरिक्त टैरिफ इसलिए लगाए हैं क्योंकि वह रूस से तेल खरीद खरीदती है. अभी नई दिल्ली दंडात्मक टैरिफ में कटौती और एक व्यापार समझौते के लिए अमेरिका के साथ बातचीत में लगी हुई है.

Dec 05, 2025 08:49 (IST)

Putin India Visit LIVE: अगर अमेरिका को हमारा ईंधन खरीदने का अधिकार है तो भारत को क्यों नहीं: टैरिफ पर पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दो दिवसीय राजकीय यात्रा शुरू करते हुए भारत पर भारी अमेरिकी टैरिफ के दबाव को चुनौती दी है. उन्होंने इंडिया टूडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर अमेरिका रूस से न्यूक्लियर फ्यूल खरीद सकता है तो भारत तेल का व्यापार क्यों नहीं कर सकता.

Dec 05, 2025 08:12 (IST)

Putin India Visit LIVE: आईटीसी मौर्य के बाहर पुतिन और रूसी झंडे वाले फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए

दिल्ली में आईटीसी मौर्य के बाहर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और रूसी राष्ट्रीय ध्वज का स्वागत करने वाले फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए. राष्ट्रपति पुतिन आज पीएम मोदी के साथ शिखर वार्ता करेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आज राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करेंगी और उनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगी.

Dec 05, 2025 07:14 (IST)

Putin India Visit LIVE: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार के लिए एडवाइजरी जारी की

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा को देखते हुए शुक्रवार, 5 दिसंबर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी के अनुसार के आईटीओ चौक, बीएसजेड मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग और राजघाट क्रॉसिंग सहित प्रमुख क्षेत्रों के आसपास प्रतिबंध लगाए गए हैं और कई रूट में डाइवजर्न की घोषणा की गई है. सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एमएलएनपी और जनपथ रोड पर किसी भी वाहन को पार्क करने या रुकने की अनुमति नहीं है. अगर बात नहीं मानी तो पार्क किए गए वाहनों को उठा (टो) लिया जाएगा. उठाए गए वाहनों को ट्रैफिक पिट काली बाड़ी मंदिर मार्ग और भैरों मंदिर के सामने रखा जाएगा.

Dec 05, 2025 07:12 (IST)

Putin India Visit LIVE: वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने रूसी मंत्री के साथ अहम बैठक की

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की रूसी आर्थिक विकास मंत्री मैक्सिम रेशेतनिकोव के साथ "सार्थक" बैठक हुईय दोनों नेताओं ने खाद्य एवं कृषि, फार्मास्यूटिकल्स, कपड़ा और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की. दोनों ने भारत-रूस के आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. पीयूष गोयल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "रूस के आर्थिक विकास मंत्री श्री मैक्सिम रेशेतनिकोव के साथ एक सार्थक बैठक हुई. हमने खाद्य और कृषि, फार्मास्यूटिकल्स, कपड़ा, ऑटोमोबाइल और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की. साथ में, हम अब तक नहीं इस्तेमाल किए गए क्षमता को अनलॉक करने और हमारे दोनों देशों के आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

Dec 05, 2025 07:05 (IST)

Putin India Visit LIVE: पीएम मोदी ने पुतिन को रूसी भाषा में भगवत गीता गिफ्ट किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रूसी भाषा में गीता की एक कॉपी गिफ्ट में दिया है. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में गीता की एक प्रति भेंट की. गीता की शिक्षाएं दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरणा देती हैं.’’

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के लिये 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर डिनर का आयोजन किया था.

Dec 05, 2025 06:46 (IST)

Putin India Visit LIVE: पुतिन की भारत यात्रा का दूसरा दिन सबसे अहम, आज पीएम मोदी के साथ समझौतों वाली बैठक

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर वार्ता करेंगे, जिसका उद्देश्य रूस के हथियारों और समुद्री तेल के शीर्ष खरीदार के साथ व्यापार को बढ़ावा देना है क्योंकि अमेरिका की ओर से छेड़ा गया टैरिफ वॉर भारत-अमेरिका के दशकों पुराने संबंधों को कमजोर कर रहे हैं. उम्मीद है कि मोदी और पुतिन श्रम और नागरिक परमाणु ऊर्जा सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा करेंगे, साथ ही दोनों पक्षों द्वारा अपने संबंधों में लचीलापन दिखाने के लिए नए समझौतों की घोषणा करने की भी उम्मीद है.

Featured Video Of The Day
Shahjahanpur: Railway Crossing पार करते समय हादसा, Train की चपेट में आने से 5 की मौत | UP Breaking