जब गले लगकर मिले दो यार.. व्लादिमीर पुतिन का प्लेन नई दिल्ली में लैंड, PM मोदी ने कुछ यूं किया स्वागत

Vladimir Putin India Visit Live Updates: व्लादिमीर पुतिन दो दिनों की यात्रा के लिए भारत आ चुके हैं. रूसी राष्ट्रपति का यह दौरा कूटनीतिक रूप से भारत और रूस की सदाबहार दोस्ती के लिए काफी अहम माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vladimir Putin India Visit: व्लादिमीर पुतिन दो दिनों की यात्रा के लिए भारत आ चुके हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिनों के लिए भारत आ गए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर PM मोदी ने खुद स्वागत किया
  • पुतिन का यह पहला भारत दौरा है जो यूक्रेन युद्ध के बाद हुआ और इस दौरे पर कई द्विपक्षीय समझौते होने की उम्मीद है
  • पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल को परे रखकर राष्ट्रपति पुतिन को खुद रिसीव किया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिनों की यात्रा के लिए भारत आ चुके हैं. व्लादिमीर पुतिन का प्लेन नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उन्हें खुद रिसीव किया. दोनों नेताओं ने चेहरे पर भरी मुस्कान के साथ एक दूसरे को गले लगाया. भारत के सदाबहार दोस्त कहे जाने वाले रूस के राष्ट्रपति पुतिन का यहां एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक डांस के साथ स्वागत हुआ. पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन यहां से एक ही गाड़ी में बैठकर पीएम आवास के लिए निकलें. यहां ध्यान देने वाली बात थी कि यह गाड़ी पीएम मोदी की ही थी.

खास बात है कि यूक्रेन के साथ युद्ध होने के बाद उनका यह पहला भारत दौरा है. इस दौरे पर दो देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच कई समझौते होने की उम्मीद है.

पुतिन के भारत दौरो का पूरा शेड्यूल यह रहा

4 दिसंबर

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार, 4 दिसंबर की शाम करीब 6.35 पर पालम एयरपोर्ट पहुंचे हैं. इसके बाद पुतिन सीधे PM हाउस पहुंचेंगे. फिर पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन साथ में डिनर करेंगे. उसके बाद दोनों नेता आपस में बात कर सकते हैं. ये बैठक कब तक चलेगी, ये दोनों नेताओं पर निर्भर होगा. 

5 दिसंबर

पुतिन की भारत यात्रा का दूसरा दिन सबसे अहम है. सुबह 11 बजे रूसी राष्ट्रपति पुतिन को सम्मानित किया जाएगा. सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल रिसेप्शन होगा. इसके बाद साढ़े 11 बजे राष्ट्रपति पुतिन राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. फिर 11 बजकर 50 मिनट पर हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से उनकी मुलाकात होगी. पुतिन इस दौरे पर पीएम मोदी के साथ 23वीं वार्षिक भारत-रूस द्विपक्षीय समिट करेंगे. दोनों नेता इस दौरान सभी मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

इसके बाद 1 बजकर 50 मिनट पर मीडिया के सामने संयुक्त बयान जारी करेंगे. दोपहर 3:40 मिनट पर भारत-रूस बिजनेस फोरम को दोनों नेता संबोधित करेंगे. शाम 7 बजे भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ पुतिन की मुलाकात होगी. राष्ट्रपति मुर्मू रूसी राष्ट्रपति के लिए डिनर आयोजित करेंगी. फिर पुतिन रूस के सरकारी ब्रॉडकास्टर आरटी का नया इंडिया चैनल भी लॉन्च करेंगे. आखिर में रात 9 बजे राष्ट्रपति पुतिन रूस के लिए रवाना हो जाएंगे.

पुतिन का यह दौरा क्यों अहम?

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का यह दौरा आर्थिक सहयोग को मजबूत करने में बहुत मददगार होगा. राष्ट्रपति पुतिन के साथ बिजनेसमैन का एक बड़ा ग्रुप भी भारत आ रहा है. भारत को रूस के साथ व्यापार को बेहतर बनाने की उम्मीद है.

Featured Video Of The Day
Putin India Visit: भारत पहुंचे पुतिन, Delhi के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ विमान | India Russia
Topics mentioned in this article