विवेक सहाय बने पश्चिम बंगाल के नये DGP, राजीव कुमार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में भेजा गया

पूर्व में विवेक सहाय को सुरक्षा निदेशक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान मार्च 2021 में आयोग द्वारा निलंबन का सामना करना पड़ा था. यह कार्रवाई ममता बनर्जी के घायल होने के कारण हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विवेक सहाय के अलावा संजय मुखर्जी और राजेश कुमार का नाम भी डीजीपी की रेस में शामिल था.
कोलकाता:

निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को विवेक सहाय को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. यह नियुक्ति आयोग द्वारा राजीव कुमार को डीजीपी पद से हटाने के कुछ घंटों के भीतर की गई. वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सहाय महानिदेशक एवं कमांडेंट जनरल (होमगार्ड) के पद पर तैनात थे. कुमार को पिछले साल दिसंबर में राज्य का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था.

सूत्रों ने कहा कि कुमार को अंतरिम व्यवस्था के रूप में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के डीजीपी को स्थानांतरित करने का निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि अधिकारी को पहले भी राज्य में 2016 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान चुनाव प्रबंधन संबंधी ड्यूटी से हटा दिया गया था.

आयोग के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने विचार के लिए तीन अधिकारियों के नाम पेश किये, जिनमें विवेक सहाय, संजय मुखर्जी और राजेश कुमार का नाम शामिल रहा.

संयोग से, पूर्व में विवेक सहाय को सुरक्षा निदेशक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान मार्च 2021 में आयोग द्वारा निलंबन का सामना करना पड़ा था. यह कार्रवाई उस घटना के बाद की गई थी, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2021 राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम में घायल हो गईं थीं.
 

Featured Video Of The Day
Aurangzeb Abu Azmi Controversy: औरंगजेब ने India में क्या-क्या बैन करवा दिया था? | Samajwadi Party
Topics mentioned in this article