बनारस में नेपाल के प्रधानमंत्री, सीएम योगी के साथ किए काशी विश्वनाथ के दर्शन

तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ( Sher Bahadur Deuba) प्रधानमंत्री से सीमा मसले और भारत-नेपाल संबंधों के प्रगाढ़ता पर बातचीत के बाद आज बनारस पहुंचे.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेपाल के प्रधानमंत्री  शेर बहादुर देउवा भारत दौरे पर आए हुए हैं. 
बनारस:

तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ( Sher Bahadur Deuba) प्रधानमंत्री से सीमा मसले और भारत-नेपाल संबंधों के प्रगाढ़ता पर बातचीत के बाद आज बनारस पहुंचे. बनारस में उनके स्वागत की तैयारी जोरों पर है. शहर में जगह जगह पर उनके स्वागत के लिए बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. विश्वनाथ मंदिर में नेपाल के झंडे भी लगाए गए हैं. रास्ते में नेपाल के रहने वाले लोग उनके स्वागत के लिए तैयार खड़े हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री का शंख, डमरु और तिलक चंदन से स्वागत हुआ.

 

नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा सुबह लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर उतरे, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की. बाद में नेपाली प्रधानमंत्री काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर गए और उन्होंने पूजा-अर्चना की.  इस दौरान मुख्यमंत्री योगी भी उनके साथ रहे. एक अधिकारी ने बताया कि देउबा के ललिता घाट स्थित पशुपति नाथ मंदिर जाने की भी संभावना है और वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक बैठक भी कर सकते हैं.

Advertisement

इसे भी पढे़ं : रुपे कार्ड जारी करने वाला चौथा देश बना नेपाल

प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा से मुलाकात की

नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा अगले सप्ताह भारत जाएंगे, पीएम मोदी के साथ होगी बैठक

ये भी देखें- नेपाल की शांति, समृद्धि की यात्रा में भारत हमेशा एक मजबूत साथी रहेगा : पीएम मोदी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections | मुसलमानों के लिए हमने... Waqf Bill का समर्थन क्यों किया? JDU नेता संजय झा ने बताया