हरियाणा के गुरुग्राम में कॉमेडियन कुणाल कामरा का होने वाला शो रद्द हो गया है. विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने गुरुग्राम प्रशासन को कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो को रद्द कराने के लिए ज्ञापन सौंपा था. इसमें कहा गया था कि कुणाल कामरा 17 सितंबर को सेक्टर 29 के स्टूडियो एक्सो बार में एक शो कर रहा है. ये अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाता है. इस मामले में कुणाल के खिलाफ पहले भी एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.
ज्ञापन में कहा गया था कि इस शो के कारण गुरुग्राम में तनाव फैल सकता है. अनुरोध है कि शो को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए, अन्यथा बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता इसका विरोध करेंगे.
दोनों संगठनों के कुछ सदस्यों ने आयोजन स्थल का भी दौरा किया था और प्रबंधन से शो रद्द करने की अपील की थी. बार ने 29 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो के समय और टिकट की डिटेल जारी किया था. कुणाल को 17 और 18 सितंबर को गुरुग्राम के सेक्टर 29 के स्टूडियो Xo बार में परफॉर्म करना था.
डिप्टी कमिश्नर के नाम दिए अपने ज्ञापन में वीएचपी और बजरंग दल ने शो को रद्द नहीं करने पर विरोध के साथ इसे बाधित करने की भी धमकी दी थी.