'कुतुब मीनार पहले एक 'विष्णु स्तंभ' था'- VHP नेता ने किया दावा, मांगी पूजा करने की इजाजत

उन्होंने दावा किया, ‘‘मीनार की पहली तीन मंजिलों की संरचना और ऊपर की ओर शेष मंजिलों की संरचना में स्पष्ट अंतर देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
कुतुब मीनार एक ‘विष्णु स्तंभ’ है : विहिप नेता का दावा
नई दिल्ली:

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने रविवार को दावा किया कि कुतुब मीनार पहले एक 'विष्णु स्तंभ' था, बाद में इसके कुछ हिस्सों का एक मुस्लिम शासक द्वारा पुनर्निर्माण किया गया और इसका नाम बदलकर कुव्वत-उल-इस्लाम कर दिया गया. विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दावा किया कि 73 मीटर ऊंची संरचना भगवान विष्णु के मंदिर पर बनाई गई थी और उक्त मंदिर को एक हिंदू शासक के समय में निर्मित किया गया था. बंसल ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में दावा किया, ‘‘जब मुस्लिम शासक आया तो उसके कुछ हिस्सों को 27 हिंदू-जैन मंदिरों को ध्वस्त करने के बाद प्राप्त सामग्री के साथ पुनर्निर्मित किया गया, और इसका नाम बदलकर कुव्वत-उल-इस्लाम कर दिया गया.''उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम शासकों ने कुछ ऊपरी मंजिलों के पुनर्निर्माण के कई प्रयास किए, जिन्हें उन्होंने 'क्षतिग्रस्त' किया था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके.

उन्होंने दावा किया, ‘‘मीनार की पहली तीन मंजिलों की संरचना और ऊपर की ओर शेष मंजिलों की संरचना में स्पष्ट अंतर देखा जा सकता है. इन मंजिलों को उनके द्वारा अधिरोपित किया गया था क्योंकि वे (मुस्लिम शासक) सिर्फ इस्लाम के प्रभुत्व का प्रदर्शन करना चाहते थे.''बसंल ने दावा किया, ‘‘यह वास्तव में विष्णु मंदिर पर बना एक विष्णु स्तंभ था. उन्होंने (मुस्लिम शासकों) इसे नहीं बनाया था. हमारे (हिंदू) शासकों ने इसे बनाया था.''

विहिप ने शनिवार को मांग की कि सरकार कुतुब मीनार परिसर में प्राचीन मंदिरों का पुनर्निर्माण करे और वहां हिंदू रीति-रिवाजों और प्रार्थनाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दे. बंसल सहित विहिप नेताओं के एक समूह ने स्मारक के परिसर का दौरा किया, जिसे 1993 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में नामित किया गया था. राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी नेता तरुण विजय ने बृहस्पतिवार को कहा कि कुतुब मीनार परिसर में ‘‘अपमानजनक'' तरीके से रखी गई गणेश मूर्तियों को या तो हटा दिया जाना चाहिए या उन्हें ‘‘सम्मानपूर्वक'' स्थापित किया जाना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मूर्तियों को अभी काफी अपमानजनक स्थान पर रखा गया है... मूर्तियों को हटा दिया जाना चाहिए या कुतुब परिसर के अंदर सम्मानपूर्वक रखा जाना चाहिए.''पूर्व सांसद विजय ने कहा कि उन्होंने एक साल से भी अधिक समय पहले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन अभी तक उनके पत्र का कोई उत्तर नहीं मिला है.

Advertisement

विहिप प्रवक्ता बंसल ने कहा, ‘‘तरुण विजय जी ने एएसआई के सामने इस मुद्दे को उठाया है..हमें उम्मीद है कि सरकार और उसके संबंधित विभाग इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करेंगे और हिंदू समाज के सम्मान को बहाल करेंगे.''इस मुद्दे पर विहिप की भविष्य की कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले पर वरिष्ठ नेता चर्चा करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो हम कानूनी कार्रवाई करने पर भी विचार कर सकते हैं. दिल्ली पर्यटन वेबसाइट के अनुसार, कुतुब मीनार का निर्माण दिल्ली के अंतिम हिंदू साम्राज्य की हार के बाद स्थल पर 27 हिंदू मंदिरों को ध्वस्त करने के बाद प्राप्त सामग्री से किया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

बिहार : 60 फुट लंबे पुल की चोरी का 'मास्टरमाइंड' गिरफ्तार, दो सरकारी अधिकारी सहित 8 आरोपी पकड़े गए

Advertisement

'नॉनवेज खाना खाने से रोका गया' : JNU में आपस में भिड़े छात्रों के दो समूह

भगवान राम ने समाज को जोड़ने का काम किया, आज उन्हे केवल योद्धा के रूप में चित्रित किया जा रहा: भूपेश बघेल

ये भी देखें-गाजियाबाद में जापानी तरीके से कम होगा प्रदूषण, 20 जगहों पर लगाए जाएंगे 5 लाख पौधे

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BPSC Protest: 'सीटें बिकी...'- अनशन पर बैठे Prashant Kishor का बड़ा दावा | Nitish Kumar | Pappu Yadav
Topics mentioned in this article