पाकिस्तान के श्री कटास राज मंदिर की यात्रा के लिए भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए गए

पंजाब के चकवाल जिले में प्रमुख हिंदू तीर्थ श्री कटास राज मंदिरों को किला कटास के नाम से भी जाना जाता है, 114 वीजा जारी किए गए

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में श्री कटास राज मंदिर स्थित हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमिश्नर ने 16 से 22 फरवरी तक पंजाब के चकवाल जिले में प्रमुख हिंदू तीर्थ श्री कटास राज मंदिरों की यात्रा के लिए भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों के एक समूह को 114 वीजा जारी किए हैं. इस तीर्थ स्थल को किला कटास के नाम से भी जाना जाता है. 

भारत से हर साल बड़ी संख्या में सिख और हिंदू तीर्थयात्री विभिन्न धार्मिक अवसरों पर पाकिस्तान जाते हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में भारतीय हिंदुओं को पाकिस्तान हाई कमिश्नर द्वारा पाकिस्तान में अपने परिवारों और दोस्तों से मिलने के लिए नियमित वीजा जारी किए जाते हैं.

सिख और हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा जारी करना धार्मिक स्थलों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के पाकिस्तान सरकार के प्रयासों के अनुरूप है.चार्ज डी अफेयर्स सलमान शरीफ ने इस अवसर पर हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए आध्यात्मिक उपलब्धि की कामना करते हुए सफल तीर्थयात्रा की कामना की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पवित्र धार्मिक स्थलों के संरक्षण और सभी धर्मों के तीर्थयात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

श्री कटास राज मंदिर में हिंदू तीर्थयात्रियों की यात्रा सन 1974 के धार्मिक स्थलों के दौरे पर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के तहत कराई जा रही है.

Featured Video Of The Day
CJI Surya Kant EXCLUSIVE | NDTV के साथ सीजेआई के दिल की बात | New Chief Justice Of India
Topics mentioned in this article