इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया 1927 का ब्रिटिश इंडियन पासपोर्ट, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

वीडियो में शेयर किए गए विवरण के अनुसार, पासपोर्ट का इस्तेमाल 1932 तक किया गया था. यह डॉ. नानावती की यात्रा के देशों के साथ पोस्टर होल्डर की फोटो और साइन भी है. बता दें कि डॉ. नानावती के नाम पर शहर में कई अस्पताल भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को अब तक इसे 3.7 लाख से ज्यादा व्यूज और 16000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
नई दिल्ली:

हम में से अधिकांश ने भारत के इतिहास के बारे में किताबों, स्कूल सिलेबस और अन्य वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़े होंगे. हमारे दादा-दादी ने शायद खुद इसके गवाह रहे होंगे. हाल ही में एक पासपोर्ट कलेक्टर ने 1927 से ब्रिटिश भारतीय पासपोर्ट (British Indian passport)का एक वीडियो पोस्ट किया, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने ये वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मुंबई (तब बॉम्बे कहा जाता है) के एक डॉक्टर बालाभाई नानावती का पासपोर्ट दिखाया गया है. इसमें शाही नीले रंग में तत्कालीन ब्रिटिश सम्राट के मोनोग्राम की फोटो लगी है. वीडियो में शेयर किए गए विवरण के अनुसार, पासपोर्ट का इस्तेमाल 1932 तक किया गया था. यह डॉ. नानावती की यात्रा के देशों के साथ पोस्टर होल्डर की फोटो और साइन भी है. बता दें कि डॉ. नानावती के नाम पर शहर में कई अस्पताल भी हैं.
   
वीडियो में कैप्शन लिखा है, "1927-32 ब्रिटिश औपनिवेशिक भारतीय पासपोर्ट बंबई के एक प्रसिद्ध डॉक्टर को जारी किया गया, जिसने 1920 के दशक के अंत में यूरोप की यात्रा की थी." इस वीडियो को 29 अक्टूबर को शेयर किया गया था. तब से अब तक इसे 3.7 लाख से ज्यादा व्यूज और 16000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये बेशकीमती विंटेज चीज है. डॉक्टर नानावती तब उतने मशहूर भी नहीं थे.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं उन दिनों नानावती हॉस्पिटल में काम किया करता था... ये बहुत दिलचस्प है.'

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं एक भारतीय हूं और मैंने इतना पुराना पासपोर्ट नहीं देखा है. ये बहुत बेशकीमती है. आपने इसे शेयर करके बहुत अच्छा किया.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

इस साइकिल पर कितने बच्चे हैं सवार? 18 सेकंड का ये वीडियो लोगों को हैरान कर रखा है

आग लगे तीर को दोनों पैरों के सहारे सही निशाना लगाकर लड़की ने सबकों चौंका दिया, देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Neemuch में नशा तस्करी पर कार्रवाई करना गई पुलिस टीम को बनाया बंधक
Topics mentioned in this article