कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक ऑटोरिक्शा चालक द्वारा एक बाइक टैक्सी सवार को धमकाते, हेलमेट तोड़ते और गाली देते वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर अब पुलिस कार्रवाई भी शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
बाइक टैक्सी ड्राइवर एग्रीगेटर रैपिडो के साथ काम करता है, बताया जाता है कि वो कथित तौर पर पूर्वोत्तर राज्य से है. वीडियो में ऑटो चालक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बाइक टैक्सी वालों की वजह से ऑटो चालकों को पैसेंजर नहीं मिल पा रहे हैं.
@indiranagaraps is investigating the incident. Strict and necessary action will be taken. https://t.co/QosaVAF0gO
— ಬೆಂಗಳೂರು ನಗರ ಪೊಲೀಸ್ BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) March 7, 2023
ऑटो वाला कहता है, ''तुम दूसरी जगह से आते हो और ये काम करते हैं. इससे यहां के ऑटो चालकों को नुकसान होता है.''
कथित तौर पर यह घटना सोमवार को बेंगलुरु के इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन के पास हुई.
वीडियो को वहां मौजूद एक शख्स ने रिकॉर्ड किया था, जिसने बाद में पुलिस को टैग करते हुए और कार्रवाई का अनुरोध करते हुए इसे ट्विटर पर साझा किया.
बेंगलुरु पुलिस ने कहा कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बेंगलुरु सिटी पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "इंदिरानगर पुलिस घटना की जांच कर रही है. कड़ी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."