Viral Video: बेंगलुरु में ऑटो चालक ने बाइक टैक्सी सवार को दी गाली, केस दर्ज

वीडियो को एक गवाह ने शूट किया था, जिसने बाद में पुलिस को टैग करते हुए और कार्रवाई का अनुरोध करते हुए इसे ट्विटर पर साझा किया.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
बेंगलुरु पुलिस ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बेंगलुरु:

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक ऑटोरिक्शा चालक द्वारा एक बाइक टैक्सी सवार को धमकाते, हेलमेट तोड़ते और गाली देते वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर अब पुलिस कार्रवाई भी शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

बाइक टैक्सी ड्राइवर एग्रीगेटर रैपिडो के साथ काम करता है, बताया जाता है कि वो कथित तौर पर पूर्वोत्तर राज्य से है. वीडियो में ऑटो चालक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बाइक टैक्सी वालों की वजह से ऑटो चालकों को पैसेंजर नहीं मिल पा रहे हैं.

ऑटो वाला कहता है, ''तुम दूसरी जगह से आते हो और ये काम करते हैं. इससे यहां के ऑटो चालकों को नुकसान होता है.''

कथित तौर पर यह घटना सोमवार को बेंगलुरु के इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन के पास हुई. 

वीडियो को वहां मौजूद एक शख्स ने रिकॉर्ड किया था, जिसने बाद में पुलिस को टैग करते हुए और कार्रवाई का अनुरोध करते हुए इसे ट्विटर पर साझा किया.

बेंगलुरु पुलिस ने कहा कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बेंगलुरु सिटी पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "इंदिरानगर पुलिस घटना की जांच कर रही है. कड़ी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV