भोपाल:
मध्यप्रदेश में छात्रों के 2 गुटों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र एक दूसरे पर जमकर लात और घूसों से वार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार वीडियो भोपाल से 40 किलोमीटर दूर सीहोर में स्थित एक प्राइवेट कॉलेज का है. घटना को लेकर पुलिस ने 4 छात्रों पर मामला दर्ज किया है.
वीडियो में देखा गया है कि एक छात्र मारपीट के दौरान जमीन पर गिर गया है और दूसरा छात्र उसे बेल्ट से पीट रहा है. वहीं दूसरी तरफ दो छात्र एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. घटना के बाद घटनास्थल पर छात्रों के बेल्ट और जूते बिखरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
Bollywood के अभिनेताओं पर हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश है या किसी सिरफिरे की बंदरघुड़की है?