मणिपुर में साल के आखिरी दिन हिंसा, संदिग्ध उग्रवादियों ने पुलिस कमांडो पर रॉकेट-चालित ग्रेनेड दागे

भारत-म्यांमार सीमावर्ती शहर मोरेह में रॉकेट चालित ग्रेनेड (RPG) हमले में चार पुलिस कमांडो घायल, शनिवार को किए गए हमले में एक कमांडो घायल हुआ था

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मोरेह में संदिग्ध उग्रवादियों ने मणिपुर पुलिस पर रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया.
इंफाल/नई दिल्ली:

मणिपुर के सीमावर्ती शहर मोरेह में 2023 के आखिरी दिन हिंसा की घटनाएं देखी गईं. संदिग्ध उग्रवादियों ने पुलिस के काफिले पर शनिवार को दिन में घात लगाकर हमला किया और रात में पुलिस कमांडो के बैरक पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) से हमला किया. आरपीजी हमले में चार पुलिस कमांडो घायल हो गए. शनिवार को घात लगाकर किए गए हमले में एक कमांडो घायल हुआ था.

सबसे पहले असम राइफल्स के "प्रमुख लोकेशन पॉइंट" के पास मोरेह में तैनात विशेष पुलिस कमांडो पर घात लगाकर हमला किया गया. शनिवार को हुए इस हमले में एक कमांडो घायल हो गया.

रात में 11.40 बजे हालात और बिगड़ गए जब संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने एक पुलिस बैरक पर आरपीजी फायरिंग की. उन्होंने पुलिस कैंप की ओर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस कमांडो ने स्थिति संभाली और जवाबी फायरिंग की. सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी रात भर चली. हमले में चार कमांडो घायल हो गए.

बैरक के दृश्यों में दीवारों पर छर्रे से हुए छेद दिखाई दे रहे हैं. घायल कमांडो को मोरेह में असम राइफल्स के चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया.

एक पुलिस कमांडो, जो कि उस स्थान पर खड़ा था जहां से आरपीजी लॉन्च किया गया था, ने वह खिड़की दिखाई जहां से आरपीजी घुसा था.

कुकी ग्रुप इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) ने एक बयान में आरोप लगाया कि मोरेह निवासी पीटर मेट को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसे यातनाएं दीं.

Advertisement

आईटीएलएफ ने आरोप लगाया कि स्थानीय स्कूल शिक्षक और सेंट जॉर्ज कैथोलिक चर्च के यूथ सेक्रेटरी मेट को शनिवार की शाम को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह घर जा रहे थे. उस दौरान कमांडो और संदिग्ध उग्रवादियों के बीच गोलीबारी हो रही थी.

इस बीच, राज्य की राजधानी इंफाल में छात्रों ने अपने स्कूल प्रिंसटन इंटरनेशनल स्कूल में बम पाए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: क्या आप Phone पर Aerospace Grade Titanium के बारे में जानते हैं?
Topics mentioned in this article