MP News: इंदौर में झंडा फहराने के दौरान विवादित नारेबाजी को लेकर दो पक्षों में पथराव

कावेरी बिल्डिंग में जवाहर मार्ग पाग्निस पागा सड़क निर्माण में बाधक साउथ तोड़ा के लोगों के मकान तोड़कर उन्हें कावेरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया था. बिल्डिंग में दोनों ही समुदाय के लोग रहते है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पुलिस ने मामला दर्ज कर वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.
इंदौर:

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंदौर में झंडा वंदन के दौरान विवादित नारेबाजी करने के कारण दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया, जो इतना बढ़ा कि दोनों ओर से जमकर एक दूसरे पर पथराव किया गया. मौके पर पुलिस फोर्स ने पहुंचकर स्थिति को काबू किया, वहीं पथराव में 2 युवक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.

...जहां आठ दिन पहले ही मना लिया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस, जानिए- कहां और क्यों?

दरअसल देश की आजादी की 74वीं वर्षगाठ पर इंदौर के तेजाजी नगर थाना छेत्र के पत्थर मुंडला स्थित नगर निगम द्वारा बनाई गई कावेरी मल्टी में कुछ संगठनों द्वारा झंडा वंदन किया गया और उसके बाद संगठन के लोगों ने विवादित नारे लगाए जिससे एक समुदाय के लोगों ने आपत्ति जाहिर की. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया.

Advertisement

वहीं, एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि भड़काऊ नारेबाजी के बाद दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ जिसमें दो युवक घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर तेजाजी नगर थाना पुलिस पहुंची ओर स्थिति को संभाला. विवाद ना बढ़े इसलिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. वहीं घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाकर दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया. अब पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी.

Advertisement

इंदौर की इस दुकान पर जलेबी का एक पीस ही बनता है 1 किलो का, यहां देखें वीडियो

बता दें कि कावेरी बिल्डिंग में जवाहर मार्ग पाग्निस पागा सड़क निर्माण में बाधक साउथ तोड़ा के लोगों के मकान तोड़कर उन्हें कावेरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया था. बिल्डिंग में दोनों ही समुदाय के लोग रहते है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India China Border: LAC पर Arunachal CM Khandu का करारा जवाब, चीन को लगेगी मिर्ची
Topics mentioned in this article