गोली-सी रफ्तार, गेंद सीधे विकेट के पार...चौंका देगा ये वीडियो! गांव का ये 'बुमराह' आखिर है कौन?

आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने वीडियो शेयर करते हुए उन्‍होंने उम्‍मीद की है कि इस किशोर गेंदबाज पर किसी अच्‍छे क्रिकेट खिलाड़ी, कोच, अकादमी या खेल विभाग की नजर पड़ेगी और उसे मौका मिलेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एक छोटे गांव के मैदान में एक किशोर तेज गेंदबाज की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह लगातार विकेट लेते दिख रहा है.
  • आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उस खिलाड़ी को उचित मौका मिलने की उम्मीद जताई है.
  • नवनीत सिकेरा ने कहा है कि भारत के गांवों और छोटे शहरों में कई प्रतिभाशाली बच्चे हैं जिन्हें सही पहचान और अवसर मिलना चाहिए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

गांव का एक छोटा-सा मैदान है, सामान्‍य-सी पिच है, सामने एक किशोर खिलाड़ी है. एक के बाद एक बॉल फेंके जा रहा है और विकेट उड़ाता जा रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे हर बॉल गोली-सी रफ्तार में आ रही है और सीधे बोल्‍ड. फिर चाहे, सामने विकेट की जगह बोतलें रखी हों, सिंगल विकेट रखा हो, विकेट के सामने कोई छल्‍ला सा टायर रखा हो, या फिर सामने कोई भी बल्‍लेबाज हो... एकदम विकेट टू विकेट जा रहीं तेज गेंदें सबकुछ चीरते हुए, पार करते हुए विकेट उड़ा दे रही हैं. 

गांव के इस छोटे-से, लेकिन इस धाकड़ गेंदबाज की वीडियो वायरल है. इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्‍होंने उम्‍मीद की है कि इस किशोर गेंदबाज पर किसी अच्‍छे क्रिकेट खिलाड़ी, कोच, अकादमी या खेल विभाग की नजर पड़ेगी और उसे मौका मिलेगा. 

छोटे शहरों में प्रतिभाशाली बच्‍चे 

आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने लिखा, 'आशा करता हूं, इस बच्‍चे को सही मौका जरूर मिलेगा. सच में भारत के गांव, छोटे शहरों में बहुत प्रतिभाशाली बच्‍चे हैं.' नीचे देखें वीडियो. 

हालांकि NDTV इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता कि ये वीडियो कब की है और किस गांव की है. 

खूब वायरल होती हैं नवनीत सिकेरा की पोस्‍ट 

उत्तर प्रदेश कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) के पद पर कार्यरत हैं. इसके साथ ही वे मोटिवेशनल स्‍पीकर भी हैं. उनकी पोस्‍ट अक्‍सर वायरल होती रहती है. 

22 अक्टूबर 1971 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक किसान परिवार में जन्‍मे नवनीत सिकेरा एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट माने जाते हैं. उन्‍हें 'सुपर कॉप', 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' जैसे नामों से भी जाना जाता है. उनके नाम 60 से अधिक एनकाउंटर दर्ज हैं और वे अपराधियों में अपने खौफ के लिए जाने जाते हैं. साथ ही 'महिला पावर लाइन 1090' व्‍यवस्‍था बनाने  में भी उनका बड़ा योगदान रहा है. उनके जीवन पर आधारित एक वेब सीरीज 'भौकाल' भी बन चुकी है, जिसमें उनका किरदार अभिनेता मोहित रैना ने निभाया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: निक्की की मौत की वजह बनी Instagram Reels और Beauty Parlor? | UP Police
Topics mentioned in this article