एक छोटे गांव के मैदान में एक किशोर तेज गेंदबाज की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह लगातार विकेट लेते दिख रहा है. आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उस खिलाड़ी को उचित मौका मिलने की उम्मीद जताई है. नवनीत सिकेरा ने कहा है कि भारत के गांवों और छोटे शहरों में कई प्रतिभाशाली बच्चे हैं जिन्हें सही पहचान और अवसर मिलना चाहिए.