भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Saran Singh) के खिलाफ देश के रेसलर्स ने मोर्चा (Wrestlers Protestin) खोल दिया है. सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए रेसलर्स दिल्ली के जंतर-मंतर पर तीन दिन से धरने पर बैठे हुए हैं. पहलवान पहले ही कह चुके हैं कि यह उनकी लड़ाई है और वे इसे खुद लड़ेंगे. इस बीच भारत के मुक्केबाज और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंच गए. हालांकि, रेसलर्स ने उन्हें स्टेज से उतार दिया. धरना दे रहीं पहलवानों का कहना है कि कोई भी राजनेता हमारे मंच पर न आए. पहलवानों ने गुजारिश की है कि इस लड़ाई को राजनीतिक रंग न दिया जाए.
विजेंदर सिंह जैसे ही पहलवानों के साथ मंच पर बैठने पहुंचे, तो उन्हें खिलाड़ियों ने बाकी भीड़ के साथ बैठने के लिए कहा. पहलवानों ने कहा, 'हम नहीं चाहते हैं कि विरोध को कोई राजनीतिक रंग दिया जाए.' इससे पहले गुरुवार को पहलवानों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नेता बृंदा करात से भी धरना स्थल पर मंच छोड़ने को कहा था.
ओलंपिक में देश को बॉक्सिंग में मेडल दिलाने के बाद कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ने वाले विजेंदर सिंह ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उनका कहना है कि बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों की गहराई से जांच होनी चाहिए.
समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में विजेंदर सिंह ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि उन पहलवानों को न्याय मिले. पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की पूरी जांच होनी चाहिए. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सीबीआई जांच होनी चाहिए."
इसके साथ ही विजेंदर सिंह ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर या पहलवानों के साथ किसी अधिकारी की बातचीत की लाइव रिकॉर्डिंग की भी मांग की है, ताकि सभी को चर्चा और उसके परिणाम के बारे में पता चल सके.
ये भी पढ़ें:
खेल मंत्री से आज फिर मिलेंगे पहलवान, यौन शोषण के आरोपों पर IOA ने बुलाई आपात बैठक; 10 बड़ी बातें