जंतर-मंतर पहुंचे विजेंदर सिंह को रेसलरों ने स्टेज से उतारा, कहा- इस लड़ाई को राजनीतिक रंग न दें

ओलंपिक में देश को बॉक्सिंग में मेडल दिलाने के बाद कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ने वाले विजेंदर सिंह ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उनका कहना है कि बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों की गहराई से जांच होनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
विजेंदर सिंह ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
नई दिल्ली:

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Saran Singh) के खिलाफ देश के रेसलर्स ने मोर्चा (Wrestlers Protestin) खोल दिया है. सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए रेसलर्स दिल्ली के जंतर-मंतर पर तीन दिन से धरने पर बैठे हुए हैं. पहलवान पहले ही कह चुके हैं कि यह उनकी लड़ाई है और वे इसे खुद लड़ेंगे. इस बीच भारत के मुक्केबाज और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंच गए. हालांकि, रेसलर्स ने उन्हें स्टेज से उतार दिया. धरना दे रहीं पहलवानों का कहना है कि कोई भी राजनेता हमारे मंच पर न आए. पहलवानों ने गुजारिश की है कि इस लड़ाई को राजनीतिक रंग न दिया जाए.

विजेंदर सिंह जैसे ही पहलवानों के साथ मंच पर बैठने पहुंचे, तो उन्हें खिलाड़ियों ने बाकी भीड़ के साथ बैठने के लिए कहा. पहलवानों ने कहा, 'हम नहीं चाहते हैं कि विरोध को कोई राजनीतिक रंग दिया जाए.' इससे पहले गुरुवार को पहलवानों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नेता बृंदा करात से भी धरना स्थल पर मंच छोड़ने को कहा था.

ओलंपिक में देश को बॉक्सिंग में मेडल दिलाने के बाद कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ने वाले विजेंदर सिंह ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उनका कहना है कि बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों की गहराई से जांच होनी चाहिए.

Advertisement

समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में विजेंदर सिंह ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि उन पहलवानों को न्याय मिले. पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की पूरी जांच होनी चाहिए. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सीबीआई जांच होनी चाहिए." 

Advertisement

इसके साथ ही विजेंदर सिंह ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर या पहलवानों के साथ किसी अधिकारी की बातचीत की लाइव रिकॉर्डिंग की भी मांग की है, ताकि सभी को चर्चा और उसके परिणाम के बारे में पता चल सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

खेल मंत्री से आज फिर मिलेंगे पहलवान, यौन शोषण के आरोपों पर IOA ने बुलाई आपात बैठक; 10 बड़ी बातें

Advertisement

#MeTo: "मीडिया के सामने न जाएं", कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने चेताया


 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घर आते ही ऑटोवाले से मिले, क्या-क्या बाते हुईं... सुनिए