यूपी के बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. दरअसल, हाईवे पर निवाड़ा गांव के पास तेज़ रफ्तार कार ने घोड़ा बग्गी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार से टकराने के बाद घोटा कई फीट हवा में उछलकर दूर जाकर गिरा. हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं.
सड़क हादसे में कार के परख़च्चे उड़ गए और घोड़ा बग्गी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां सभी का उपचार चल रहा है.
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव में दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर हुई. यहां तेज रफ्तार कार के सामने अचानक घोड़ा बग्गी आने से हादसा हो गया. घोड़ा बग्गी सामने आने से कार अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई. टक्कर होने के बाद घोड़ा हवा में उछलकर बहुत दूर जाकर गिरा. हादसे में कार और घोड़े बग्गी पर सवार तमाम महिला और पुरुष घायल हो गए. फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर है लेकिन जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसे देखकर आप हादसे की भयावहता का अंदाजा लगा सकते हैं. (विपिन सोलंकी की रिपोर्ट)