VIDEO : बारातियों को रौंदते निकल गया ट्रक, दूल्हे के पिता समेत 3 की दर्दनाक मौत

ओडिशा के एक हाईवे पर बाराती सड़क पर गाजे-बाजे के बीच झूमकर नाच रहे थे. तभी तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक उनके करीब से निकला और सड़क के सबसे किनारे चल रहे लोगों को हवा में उड़ाते हुए निकल गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस हादसे में कई लोग बुरी तरह कुचल गए
भुवनेश्वर:

सड़क से गुजरते वाहनों (Road Accident) के बीच बारात ले जाना किस कदर खतरनाक हो सकता है, इसका उदाहरण ओडिशा में सामने आया है. ओडिशा के एक हाईवे पर बाराती सड़क पर गाजे-बाजे के बीच झूमकर नाच रहे थे. तभी तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक उनके करीब से निकला और सड़क के सबसे किनारे चल रहे लोगों को हवा में उड़ाते हुए निकल गया. इस हादसे में कई लोग बुरी तरह कुचल गए. इसमें दूल्हे के पिता समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कई अन्य घायल हैं. 

कैमरे में कैद हादसा : जोधपुर में तेज रफ्तार कार ने झोपड़ियों को रौंद डाला, तीन की मौत

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि कैमरे में कैद हुआ भीषण हादसा बुधवार को ओडिशा के मलकानगिरी जिले में घटित हुआ. बारात राष्ट्रीय राजमार्ग 226 पर चल रही थी, जब यह हादसा हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रक ड्राइवर कथित तौर पर नशे में था, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी, फिर उसे पुलिस को सौंप दिया गया. 

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: संभल हिंसा पर सियासत के बीच Pakistan वाला आतंकी कनेक्शन कैसे निकला | NDTV India
Topics mentioned in this article