Video: आंध्र प्रदेश में दो कारों की भिड़ंत में तीन की मौत, पांच घायल

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, एक कार नियंत्रण से बाहर होकर रोड डिवाइडर से टकरा गई और सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आंध्र प्रदेश में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच व्यक्ति घायल हो गए.
पूर्वी गोदावरी (आंध्र प्रदेश):

आंध्र प्रदेश में पूर्वी गोदावरी के देवरापल्ली मंडल में मंगलवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई. एक कार अनियंत्रित हो गई और एक अन्य कार से टकरा गई. इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, देवरापल्ली मंडल में बंदापुरम फ्लाईओवर के पास एक कार अनियंत्रित होकर रोड डिवाइडर से टकरा गई और विपरीत दिशा से आ रही दूसरी कार से टकरा गई. इस टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.

हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत देवरापल्ली के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों ने कहा कि, "दुर्भाग्य से अस्पताल के डॉक्टरों ने बाद में एक और महिला की मौत की पुष्टि की. इसके साथ मरने वालों की कुल संख्या तीन हो गई."

हादसे के बाद स्थानीय अधिकारी और आपातकालीन सेवा कर्मी ने तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

देवरापल्ली के सब इंस्पेक्टर श्री हरि ने कहा, "घटना में वाहनों की टक्कर की वजह के बारे में गहन जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ितों की पहचान और दुर्घटना के कारणों के बारे में फिलहाल जांच चल रही है."

Featured Video Of The Day
Salaried Employees कैसे Super Salary Bank Account से पा सकते हैं बेमिसाल Offers का फायदा? समझें
Topics mentioned in this article