सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स किंग कोबरा को पकड़े दिख रहा है, फिर वो उसके सिर पर किस करने की कोशिश करता है. शख्स को ऐसा करता देखने के लिए वहां कुछ लोग खड़े हैं. लेकिन इससे पहले की शख्स किंग कोबरा को किस कर पाता, किंग कोबरा एकाएक मुड़ता है और शख्स को काट लेता है. इसके बाद वो शख्स कोबरा को तुरंत छोड़ देता है.
वहां मौजूद लोगों में से एक युवक कोबरा को फिर से पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन वो तेजी से जंगल की तरफ चला जाता है. यह पूरा मामला कर्नाटक के शिवमोगा जिले का बताया जा रहा है. हालांकि, जिस शख्स को कोबरा ने काटा था उसकी जान बच जाती है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर अब इंटरनेट पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग लिख रहे हैं कि क्या वो सही में बच गए. लेकिन आश्चर्य है कि आखिर उन्होंने ऐसा करने का सोच भी कैसे लिया. मैं तो सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि उस शख्स के साथ जो हुआ वो अच्छा हुआ. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये आखिर ये वीडियो देखने के बाद साबित हो गया कि औरतें आदमी की तुलना में ज्यादा क्यों जिंदा रहती हैं.