Video: तमिलनाडु में चलती बस से गिरा छात्र, फिर जो हुआ वो किसी चमत्कार से कम नहीं

गनीमत ये रही कि लड़का बस के पिछले पहिए से थोड़ी दूरी पर गिरा और उस वक्त सड़क पर से कोई वाहन भी नहीं गुजर रहा था. जमीन पर गिरने के बाद, लड़का अपने पैरों पर उठने का प्रयास करता दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लड़का अपने पैरों पर उठने का प्रयास करता दिख रहा है.
नई दिल्ली:

अधिक भीड़ के कारण एक छात्र का पब्लिक बस के नियंत्रण खोने और बीच सड़क पर गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है.एक ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, रोंगटे खड़ी करने वाली ये घटना तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले की है. 

ट्विटर यूजर ए सेंथिल कुमार द्वारा शेयर की गई छोटी क्लिप में दिख रहा है कि बस में अत्धिक भीड़ है. यात्रियों के दरवाजे से लटकने के कारण बस बाईं ओर झुकी हुई दिखाई दे रही है. वहीं, कुछ ही पलों के बाद, उससे स्कूल यूनिफार्म पहने एक लड़का सड़क पर गिरते हुए दिख रहा है.

हालांकि, गनीमत ये रही कि लड़का बस के पिछले पहिए से थोड़ी दूरी पर गिरा और उस वक्त सड़क पर से कोई वाहन भी नहीं गुजर रहा था. जमीन पर गिरने के बाद, लड़का अपने पैरों पर उठने का प्रयास करता दिख रहा है. हादसे में उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन वो परेशान दिख रहा है. 

यह भी पढ़ें -
JMM प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल से मांगा मिलने का समय, 4 बजे होगी मुलाकात

केरल विधानसभा में विवादास्पद विश्वविद्यालय कानून विधेयक पारित, UDF ने किया बहिष्कार

VIDEO: CM केजरीवाल ने कट्टर ईमानदार और कट्टर बेईमान पार्टी के बीच समझाया फर्क

Featured Video Of The Day
पूर्व IAS Puja Khedkar की Anticipatory Bail Petition खारिज, UPSC Exam में फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप
Topics mentioned in this article