Watch: जब सैनिकों ने राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान गाया 'संदेसे आते हैं गाना...'

सैनिकों का ये वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें राजनाथ खुद भी जवानों के साथ इस गाने को गुनगुनाते दिख रहे हैं. इसके बाद राजनाथ सिंह ने जवानों की प्रतिभा की सराहना की और राष्ट्र के लिए उनके प्रयासों और बलिदान की सराहना की. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सैनिकों से मुलाकात के दौरान राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को असम के दिनजान सैन्य स्टेशन का दौरा किया और देश के पूर्वी हिस्से में सेना की तैयारियों की जायजा लिया. जब राजनाथ जब जवानों से बातचीत कर रहे थे उसी समय सैनिकों ने बॉर्डर फिल्म का गाना संदेसे आते हैं... हमें तड़पाते हैं...गाया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें राजनाथ खुद भी जवानों के साथ इस गाने को गुनगुनाते दिख रहे हैं. इसके बाद राजनाथ सिंह ने जवानों की प्रतिभा की सराहना की और राष्ट्र के लिए उनके प्रयासों और बलिदान की सराहना की. 

राजनाथ सिंह असम और अरुणाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अग्रिम पंक्ति के स्थानों का दौरे पर हैं. वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अग्रिम पंक्तिके स्थानों के दौरे पर हैं. इस दौरान उनके साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी हैं

राजनाथ सिंह एलएसी के साथ बुनियादी ढांचे के विकास के साथ साथ क्षमता विकास और संचालन संबंधी तैयारियों के बारे में जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 3 कोर लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी दी.
 

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की उम्र में निधन
Topics mentioned in this article