VIDEO: उत्तराखंड हादसे के बाद बस में फंसे व्यक्ति का बचावकर्मियों ने किया रेस्क्यू, 7 की मौत

बस गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही थी. सभी यात्री गुजरात से आये थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

उत्तराखंड के उत्तरकाशी शहर में  35 यात्रियों को ले जा रही एक बस रविवार को नियंत्रण खोकर खाई में गिर गई, जिससे सात लोगों की मौत हो गई. बचावकर्मियों ने सड़क से कई फीट नीचे गिरी क्षतिग्रस्त बस से 27 यात्रियों को बाहर निकाला है. बचावकर्मी बस के मुड़े हुए हिस्सों को काट रहे हैं क्योंकि एक यात्री उसके पीछे फंसे हुए हैं. बस गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही थी. सभी यात्री गुजरात से आये थे.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने अधिकारियों से त्वरित राहत और बचाव सुनिश्चित करने और घायल लोगों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था करने को कहा है. उन्होंने लिखा है कि गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही बस के गंगनानी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है. प्रशासन को त्वरित रूप से राहत और बचाव कार्य संचालित करने एवं घायलों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है.  ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

  1. कांग्रेस कार्य समिति का गठन, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सचिन पायलत समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल
  2. रूस के मिशन मून को झटका, चांद की सतह से टकराकर क्रैश हुआ लूना-25
Topics mentioned in this article