Video : UP में राहुल गांधी का हमशक्ल सफेद टी-शर्ट पहन कर 'भारत जोड़ो' यात्रा में हुआ शामिल

फैसल को राहुल गांधी की तरह पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ठंड में सफेद टी-शर्ट पहन कर चलते देखा गया. कल यात्रा ने मविलका से बड़ौत तक का सफर तय किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
(फाइल फोटो)
बागपत:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसे दिखने वाले पार्टी कार्यकर्ता फैसल चौधरी ने बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा में सफेद टी-शर्ट पहन कर शिरकत की. फैसल मेरठ के हैं, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के मविलका से फिर शुरू हुए भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे.  

फैसल को राहुल गांधी की तरह पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ठंड में सफेद टी-शर्ट पहन कर चलते देखा गया. बता दें कि कल यात्रा ने मविलका से बड़ौत तक का सफर तय किया. मविलका से आतिशबाजी के साथ यात्रा की शुरुआत की गई थी. 

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में ब्रेक के बाद शुरू हुई है. मंगलवार की दोपहर दिल्ली के मरघट हनुमान मंदिर से दोबारा यात्रा शुरू की गई है.  

यात्रा के 6 जनवरी को हरियाणा में फिर से प्रवेश करने से पहले तीन दिनों की अवधि में उत्तर प्रदेश को पार करने की उम्मीद है. यात्रा ने लोनी के माध्यम से दिल्ली से उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया.

जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और शिवसेना (उद्धव) नेता प्रियंका चतुर्वेदी जैसे विपक्षी नेता मंगलवार को यात्रा में शामिल हुए. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार ने राहुल की छवि खराब करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं झुके और यात्रा जारी रखी. प्रियंका गांधी यात्रा के पूरे यूपी चरण में राहुल के साथ रहेंगी. 

यह भी पढ़ें -
-- मेयर का चुनाव : दिल्ली सरकार और उप राज्यपाल वीके सक्सेना के बीच फिर ठनी
-- विमान में महिला पर पेशाब करने वाले को पकड़ने के लिए पुलिस ने की रेड, आरोपी फरार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: AIMIM ने उम्मीदवारों को दिलाई वफादारी की कसम | Asaduddin Owaisi
Topics mentioned in this article